कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार वाहनों की संख्या तो बढ़ती जा रही है, लेकिन उन वाहनों को पार्क करने के लिए शहरों में जगह ना के बराबर है. जिला कुल्लू कि अगर हम बात करें तो यहां भी वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और पार्किंग स्थल नाम मात्र ही उपलब्ध हो पा रहे हैं.
रोजाना कुल्लू शहर में सरकारी कार्यालय या बाजारों में खरीदारी करने के लिए सैकड़ों लोग अपने नीजि वाहनों से पहुंचते हैं, लेकिन यहां पार्किंग की सुविधा उन्हें सही तरीके से नहीं मिल पाती है.
कुल्लू शहर में 8 पार्किंग स्थल
कुल्लू नगर परिषद की अगर बात करें तो यहां आठ पार्किंग स्थल विभिन्न जगहों पर बनाए गए हैं और कुल्लू शहर में 700 के करीब वाहनों के पार्क करने की क्षमता है. वहीं, रोजाना बढ़ रही वाहनों की संख्या को देखते हुए नगर परिषद 4 और पार्किंग स्थल का निर्माण करा रहा है. लेकिन उनका निर्माण कार्य भी अभी अधर में लटका हुआ है.
शहर में पार्किंग की दिक्कत
ढालपुर में दो पार्किंग स्थल नगर परिषद के द्वारा चयनित किए गए हैं, लेकिन उनकी क्षमता भी 100 वाहनों से अधिक नहीं है. जिसके चलते मजबूरी में लोगों को या तो सड़क किनारे अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं या फिर उन्हें कहीं दूर ही छोड़कर पैदल बाजारों का रुख करना पड़ता है. कई बार गलत तरीके से वाहन सड़क किनारे पाक होने के चलते शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है.
नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने पर कार्रवाई
कुल्लू पुलिस के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो साल 2020 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक पूरे जिले में 25 हजार 458 नो पार्किंग जोन के चालान किए गए हैं. इसके साथ ही 12 लाख 38 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. साल 2021 की बात करें तो जनवरी से अप्रैल तक कुल्लू पुलिस के द्वारा 5567 चालान किए गए हैं और अभी तक 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.
पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने की अपील
एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि जिला भर में गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के पुलिस के द्वारा चालान किए जा रहे हैं. वहीं, वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें और बिना वजह गलत तरीके से अपने वाहनों को पार्क ना करें.
शहर में आधुनिक पार्किंग बनाने की जरूरत
कुल्लू शहर में खरीदारी करने आए जितेंद्र राजपूत और मोहर सिंह का कहना है कि आज के समय में वाहन का होना काफी जरूरी हो गया है, लेकिन कुल्लू शहर में उन्हें कई बार पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में नगर परिषद को चाहिए कि वे अब विकसित शहरों की तर्ज पर आधुनिक पार्किंग बनाने का कार्य शुरू करें, ताकि छोटी सी जगह पर भी काफी अधिक वाहन पार्क किए जा सके.
पार्किंग निर्माण से बढ़ेगी वाहन पार्क करने की क्षमता
नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा चार नए पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य पूरा होने से पांच सौ वाहनों के पार्क करने की क्षमता और बढ़ जाएगी. जिससे कुल्लू आने वाले लोगों को भी अपने वाहनो को पार्क करने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.