ETV Bharat / city

24 घंटे के बाद बहाल हुआ रंगवे नाला, उदयपुर सड़क मार्ग पर आवाजाही शुरू

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:00 PM IST

लाहौल स्पीति में दिनों हुई भारी बारिश के चलते बंद हुआ रंगवे नाला 24 घंटे बाद बहाल हो गया है. यहां पर बीते दिनों भारी बारिश के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी और सड़क पर लंबा जाम लग गया था. बीआरओ के कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करने के बाद आज तांदी उदयपुर सड़क मार्ग को बहाल (Udaipur roadway restored) कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Udaipur roadway restored
Udaipur roadway restored

कुल्लू: लाहौल स्पीति में दिनों हुई भारी बारिश के चलते बंद हुआ रंगवे नाला बीआरओ के कर्मचारियों ने बहाल कर दिया हैं. ऐसे में 24 घंटे बाद तांदी उदयपुर सड़क मार्ग (Udaipur roadway restored) पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है. यहां पर बीते दिनों नाले में भारी मलबा आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. सड़क बंद होने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. जिसके चलते कई वाहन चालक भूखे प्यासे हू रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए थे.

लेकिन स्थानीय महिला मंडलों ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई और यहां फंसे वाहन चालकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की. वहीं, सामुदायिक भवनों में उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गई. बीआरओ के कर्मचारी वीरवार शाम से ही सड़क बहाल करने में जुट गए थे और आज सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया. जिसके बाद वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली. इसके अलावा लाहौल घाटी में बंद पड़ी अन्य सड़को को बहाल करने के लिए भी बीआरओ के कर्मचारी जुट हुए (Roads closed in lahaul spiti) हैं.

वहीं, कुल्लू के करपट नाले में बाढ़ आने के चलते यहां एक बड़ी झील बन (Flood in kullu) गई है. जिसके चलते लोगों के खेत भी पानी में डूब गए हैं. हालांकि अभी पानी का बहाव कम है, लेकिन अगर फिर से इस नाले में बाढ़ आती है तो यहां साथ लगते घरों को भी खासा नुकसान हो (landslide in kullu) सकता है. लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि तांदी से उदयपुर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ सड़के अभी भी बंद हैं. जिन्हें बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर कसौली रोड धंसा, वाहनों को सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर किया डायवर्ट

कुल्लू: लाहौल स्पीति में दिनों हुई भारी बारिश के चलते बंद हुआ रंगवे नाला बीआरओ के कर्मचारियों ने बहाल कर दिया हैं. ऐसे में 24 घंटे बाद तांदी उदयपुर सड़क मार्ग (Udaipur roadway restored) पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है. यहां पर बीते दिनों नाले में भारी मलबा आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. सड़क बंद होने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. जिसके चलते कई वाहन चालक भूखे प्यासे हू रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए थे.

लेकिन स्थानीय महिला मंडलों ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई और यहां फंसे वाहन चालकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की. वहीं, सामुदायिक भवनों में उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गई. बीआरओ के कर्मचारी वीरवार शाम से ही सड़क बहाल करने में जुट गए थे और आज सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया. जिसके बाद वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली. इसके अलावा लाहौल घाटी में बंद पड़ी अन्य सड़को को बहाल करने के लिए भी बीआरओ के कर्मचारी जुट हुए (Roads closed in lahaul spiti) हैं.

वहीं, कुल्लू के करपट नाले में बाढ़ आने के चलते यहां एक बड़ी झील बन (Flood in kullu) गई है. जिसके चलते लोगों के खेत भी पानी में डूब गए हैं. हालांकि अभी पानी का बहाव कम है, लेकिन अगर फिर से इस नाले में बाढ़ आती है तो यहां साथ लगते घरों को भी खासा नुकसान हो (landslide in kullu) सकता है. लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि तांदी से उदयपुर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ सड़के अभी भी बंद हैं. जिन्हें बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर कसौली रोड धंसा, वाहनों को सुक्की जोहड़ी सनावर रूट पर किया डायवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.