कुल्लू: नशा तस्करों के खिलाफ जिला कुल्लू में पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में भुंतर पुलिस ने दो युवकों को चार किलो 352 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने छरोडनाल में नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. शक के आधार पर जब पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से चार किलो 352 ग्राम चरस बरामद हुआ.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय गिरिधर उर्फ प्रेम निवासी भुंतर और 33 वर्षीय नीर्थ राम, निवासी पालगी डाकघर भुंतर के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. इतनी बड़ी मात्रा में चरस की खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, पुलिस हर पहलू की जांच करेगी.