ETV Bharat / city

कुल्लू हनी ट्रैप मामले में दो गिरफ्तार, अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

कुल्लू में बुधवार को पेश आए हनी ट्रैप मामले में दो अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए हैं. पुलिस ने गैंग से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

honey trap case in Kullu
हनी ट्रैप मामला कुल्लू
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:49 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार को पेश आए हनी ट्रैप मामले में दो अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए हैं. पुलिस ने गैंग से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक गैंग के 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया ह.

हनी ट्रैप मामले में गैंग की मुख्य सरगना महिला जब पुलिस के हत्थे चढ़ी तो इससे कड़ी पूछताछ की गई. छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी तारा चंद (32) और मोहर सिंह (32) निवासी कुल्लू गैंग के साथ जुड़े हुए थे.

एसपी गौरव सिंह ने की मामले की पुष्टि

गैंग के साथ जुड़कर यह हनी ट्रैप की गतिविधियों में शामिल होते थे. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि दोनों आरोपियों को 2 दिसंबर 2020 को आईपीसी 342, 323, 364ए, 388, 504, 506, 120बी के तहत गिरफ्तार किया गया है.

न्यायिक हिरासत में आरोपी

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सात आरोपी पहले ही अपहरण, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश, अवैध कारावास, आपराधिक धमकी और चोट पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: 11,388 अपात्र लोगों ने हड़प लिए किसान सम्मान निधि के 11.95 करोड़, अब वसूली करेंगे डीसी

ये भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार को पेश आए हनी ट्रैप मामले में दो अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए हैं. पुलिस ने गैंग से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक गैंग के 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया ह.

हनी ट्रैप मामले में गैंग की मुख्य सरगना महिला जब पुलिस के हत्थे चढ़ी तो इससे कड़ी पूछताछ की गई. छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी तारा चंद (32) और मोहर सिंह (32) निवासी कुल्लू गैंग के साथ जुड़े हुए थे.

एसपी गौरव सिंह ने की मामले की पुष्टि

गैंग के साथ जुड़कर यह हनी ट्रैप की गतिविधियों में शामिल होते थे. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि दोनों आरोपियों को 2 दिसंबर 2020 को आईपीसी 342, 323, 364ए, 388, 504, 506, 120बी के तहत गिरफ्तार किया गया है.

न्यायिक हिरासत में आरोपी

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सात आरोपी पहले ही अपहरण, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश, अवैध कारावास, आपराधिक धमकी और चोट पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: 11,388 अपात्र लोगों ने हड़प लिए किसान सम्मान निधि के 11.95 करोड़, अब वसूली करेंगे डीसी

ये भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.