कुल्लू: उपमंडल बंजार में पुलिस ने एक ट्रक से 2 किलो 135 ग्राम चरस बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम नाके पर एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका तो चालक घबरा गया. पुलिस ने जब शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तो उनके कब्जे से यह चरस बरामद की गई.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी खूबडू तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा और ओमप्रकाश निवासी दरवा तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से इस बात की भी पूछताछ करेगी कि वह कहां से इस चरस को लेकर आ रहे थे.