कुल्लू: जिला कुल्लू में रायसन के पास सजुणी गांव और खराहल घाटी के गांव बारीपधरू में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. दोनों घटनाओं में करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 20 लाख की संपत्ति को आग से बचाया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रायसन के पास सजुणी गांव निवासी विरेंद्र सूद, अनिल सूद, संजय सूद के बगीचे में बने डेढ़ मंजिला पांच कमरों के मकान में आग भड़क गई. बगीचे के बीच बने मकान से धुआं उठते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.
इसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 15 लाख का नुकसान हो चुका था. हालांकि, आग से पांच लाख की संपत्ति को बचाया गया. उधर, दूसरे मामले में खराहल घाटी के बारीपधरू गांव में तिखम राम के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस घटना में 85 हजार का नुकसान और 15 लाख की संपत्ति को आग से बचाया गया है. वहीं, अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को सजुणी और बारीपधरू में आग लगने के मामले सामने आए हैं. आग की घटनाओं में 16 लाख का नुकसान हुआ, जबकि 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: खबरदार ! बीमार मत होना क्योंकि यहां 'जुगाड़' सहारे है जिंदगी