ETV Bharat / city

कुल्लू के सजुणी और बारीपधरू में लगी आग, 16 लाख का नुकसान - himachal news

कुल्लू में रायसन के पास सजुणी गांव और खराहल घाटी के गांव बारीपधरू में दो आग की घटनाएं हुई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

fire incidents in Kullu
कुल्लू में आग की घटना
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:34 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रायसन के पास सजुणी गांव और खराहल घाटी के गांव बारीपधरू में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. दोनों घटनाओं में करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 20 लाख की संपत्ति को आग से बचाया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रायसन के पास सजुणी गांव निवासी विरेंद्र सूद, अनिल सूद, संजय सूद के बगीचे में बने डेढ़ मंजिला पांच कमरों के मकान में आग भड़क गई. बगीचे के बीच बने मकान से धुआं उठते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.

fire incidents in Kullu
मौके पर दमकव विभाग

इसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 15 लाख का नुकसान हो चुका था. हालांकि, आग से पांच लाख की संपत्ति को बचाया गया. उधर, दूसरे मामले में खराहल घाटी के बारीपधरू गांव में तिखम राम के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

इस घटना में 85 हजार का नुकसान और 15 लाख की संपत्ति को आग से बचाया गया है. वहीं, अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को सजुणी और बारीपधरू में आग लगने के मामले सामने आए हैं. आग की घटनाओं में 16 लाख का नुकसान हुआ, जबकि 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: खबरदार ! बीमार मत होना क्योंकि यहां 'जुगाड़' सहारे है जिंदगी

कुल्लू: जिला कुल्लू में रायसन के पास सजुणी गांव और खराहल घाटी के गांव बारीपधरू में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. दोनों घटनाओं में करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 20 लाख की संपत्ति को आग से बचाया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रायसन के पास सजुणी गांव निवासी विरेंद्र सूद, अनिल सूद, संजय सूद के बगीचे में बने डेढ़ मंजिला पांच कमरों के मकान में आग भड़क गई. बगीचे के बीच बने मकान से धुआं उठते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.

fire incidents in Kullu
मौके पर दमकव विभाग

इसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 15 लाख का नुकसान हो चुका था. हालांकि, आग से पांच लाख की संपत्ति को बचाया गया. उधर, दूसरे मामले में खराहल घाटी के बारीपधरू गांव में तिखम राम के घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

इस घटना में 85 हजार का नुकसान और 15 लाख की संपत्ति को आग से बचाया गया है. वहीं, अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को सजुणी और बारीपधरू में आग लगने के मामले सामने आए हैं. आग की घटनाओं में 16 लाख का नुकसान हुआ, जबकि 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: खबरदार ! बीमार मत होना क्योंकि यहां 'जुगाड़' सहारे है जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.