ETV Bharat / city

पतलीकूहल से 43 लाख का सेब लेकर लदानी फरार, रास्ते में रोकी सेब की गाड़ियां - Kullu latest news

कुल्लू जिले के पतलीकूहल सब्जीमंडी से 43 लाख का सेब लेकर लदानी फरार हो गया. फरार लदानी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, पुलिस शिकायत के बाद छानबीन कर रही है.

पतलीकूहल
पतलीकूहल
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:23 PM IST

कुल्लू: सेब के सीजन के दौरान प्रदेश में व्यापारियों के साथ ठगी के मामले अब सामने आने लगे हैं. पतलीकूहल में सेब की पेटियों को लेकर एक लदानी फरार हो गया. सूचना मिलने पर गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार लदानी की पहचान रामलखन पुत्र अवतार गांव माहुनाथ भंजन, मोहल्ला साहीकटरा, जिला महु (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. इस धोखाधड़ी के बाद सब्जी मंडी के आढ़तियाें में हड़कंप मच गया. हालांकि, आढ़तियों को धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने सब्जी मंडी से भेजी गई सेब की गाड़ियां रास्ते में ही रुकवा दी.

मामला रविवार का है, जिसमें एक लदानी 43 लाख के सेब लेकर फरार हो गया. पतलीकूहल के प्रधान फतेह चंद ने बताया लदानी से बात हुई और उसने पैसे देने की बात कही. फिर भी आढ़तियों का पैसा न डूबे इसके लिए सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया. हर साल विभिन्न मंडियों में इस तरह के मामले सामने आते हैं. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बहरहाल लाखों की देनदारी चुकाए बिना व्यापारी के फरार होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले 7 सितंबर को भी बागवानों से ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपए का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब हो गया. यह खरीदार 2011 से शिमला की भट्टाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था. 27 अगस्त से उसका मोबाइल बंद है.

कुल्लू: सेब के सीजन के दौरान प्रदेश में व्यापारियों के साथ ठगी के मामले अब सामने आने लगे हैं. पतलीकूहल में सेब की पेटियों को लेकर एक लदानी फरार हो गया. सूचना मिलने पर गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार लदानी की पहचान रामलखन पुत्र अवतार गांव माहुनाथ भंजन, मोहल्ला साहीकटरा, जिला महु (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. इस धोखाधड़ी के बाद सब्जी मंडी के आढ़तियाें में हड़कंप मच गया. हालांकि, आढ़तियों को धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने सब्जी मंडी से भेजी गई सेब की गाड़ियां रास्ते में ही रुकवा दी.

मामला रविवार का है, जिसमें एक लदानी 43 लाख के सेब लेकर फरार हो गया. पतलीकूहल के प्रधान फतेह चंद ने बताया लदानी से बात हुई और उसने पैसे देने की बात कही. फिर भी आढ़तियों का पैसा न डूबे इसके लिए सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया. हर साल विभिन्न मंडियों में इस तरह के मामले सामने आते हैं. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बहरहाल लाखों की देनदारी चुकाए बिना व्यापारी के फरार होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले 7 सितंबर को भी बागवानों से ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपए का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब हो गया. यह खरीदार 2011 से शिमला की भट्टाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था. 27 अगस्त से उसका मोबाइल बंद है.

ये भी पढ़ें :NIT हमीरपुर के छात्र निशांत हाडा को 1.51 करोड़ का पैकेज, US की इस कंपनी ने दिया ऑफर

ये भी पढ़ें : लिटल रेबल एडवेंचर संस्था ने 11 हजार भेड़-बकरियों को सुरक्षित निकाला, डीसी कुल्लू ने की प्रशंसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.