ETV Bharat / city

मनाली में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, घाटी में मौसम फिर हुआ सुहाना - सोलंगनाला पर्यटन

मनाली में शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम सुहाना हो गया है. इसके कारण पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है.

Tourists enjoy in Manali
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 2:52 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार में हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मनाली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है और घाटी में धूप खिल गई है.

मनाली के आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी को देखने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद से मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की चहल कदमी एक बार फिर शुरू हो गई है. बता दें कि बर्फबारी से पहले मनाली में पर्यटकों की संख्या में खासी गिरावट आई थी लेकिन बर्फबारी होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी के बाद मनाली के आसपास के पर्यटन स्थल सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी में पर्यटकों से रौनक लग गई है. हालांकि, पर्यटकों को इस समय रोहतांग दर्रे नहीं जा पा रहे हैं लेकिन पर्यटक निचले क्षेत्रों में ही बर्फ को देखकर काफी खुश हैं. पर्यटकों ने कहा कि वह मनाली में बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार में हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मनाली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है और घाटी में धूप खिल गई है.

मनाली के आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी को देखने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद से मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की चहल कदमी एक बार फिर शुरू हो गई है. बता दें कि बर्फबारी से पहले मनाली में पर्यटकों की संख्या में खासी गिरावट आई थी लेकिन बर्फबारी होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी के बाद मनाली के आसपास के पर्यटन स्थल सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी में पर्यटकों से रौनक लग गई है. हालांकि, पर्यटकों को इस समय रोहतांग दर्रे नहीं जा पा रहे हैं लेकिन पर्यटक निचले क्षेत्रों में ही बर्फ को देखकर काफी खुश हैं. पर्यटकों ने कहा कि वह मनाली में बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं.

Intro:लाेकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली का मौसम हुआ सुहावना ।

बीते हल हुई बर्फबारी के बाद घाटी में खिली धूप ।

बर्फ के दीदार के लिए मनाली पंहुच रहे पर्यटक ।

गुलाबा ,सोलंग नाला, हामटा पास आदि पर्यटन स्थलों में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़।

मनाली में बढती पर्यटकों की तादाद से पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे ।
Body:एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बीते कल हुई बर्फबारी के बाद आज एक बार फिर मनाली का मौसम सुहावना हो गया है औरद घाटी में अच्छी खासी धूप खिल गयी है । मनाली के आस पास के क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी से जंहा पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गये हैं । वहीं पर्यटकों ने भी भारी संख्या में बर्फ के दीदार के लिए मनाली का रूख कर दिया है । पर्यटकों की बढ़ती तादाद से मनाली के मॉल रोड़ पर पर्यटकों की चहल कदमी एक बार फिर आरम्भ हो गई है और पर्यटक मनाली के मौसम का खूब आनंन्द ले रहे हैं । मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बीते कल हुई बर्फबारी मनाली के पर्यटन कारोबार के लेकर संजीवनी बन कर आई है । क्योंकि बर्फबारी से पहले देखा जा रहा था कि मनाली में पर्यटकों की संख्या में खासी गिराबट आ रही किन्तुं जैसे ही मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर आरम्भ हुआ है पर्यटक भारी संख्या में मनाली का रूख कर रहे हैं । बर्फबारी के बाद मनाली के आस पास के पर्यटन स्थल सोलंगनाला,गुलाबा ,कोठी जो पर्यटकों के बिना सुने पड़ गये थे इन स्थानों में एक बार फिर रौनक लौट आई है । पर्यटक यंहा पर पंहुच कर बर्फ के बीच में खूब अटखेलियां कर रहे हैं । हालांकि पर्यटकों को इस समय रोहतांग दर्रे के दीदार नही हो पा रहे है किन्तु इसके बाद भी पर्यटक निचले क्षेत्रों में ही बर्फ के दीदार कर काफी खुश है । वंही दिल्ली और मसूरी से मनाली घूमने आयी पर्यटक शीना और पारूल का कहना है कि व मनाली अपने परिवार संग आये हैं और यंहा कर व बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं मसूरी से मनाली घूमने आयी शीना का कहना है कि वह मसूरी से मनाली घूमने के लिए आयी है और यंहा पर आकर बर्फ का खूब मजा ले रही हैं ।

बाइट:- शीना,पर्यटक मसूरी ।

बाइट:- पारूल,पर्यटक दिल्ली ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 ,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.