ETV Bharat / city

Hampta Trek: मनाली के छिक्का नाला में गिरने से हरियाणा के युवक मौत - himachal pradesh news

मनाली के अंतर्गत छिक्का नाला में गिरने से हरियाणा के एक पर्यटक की मौत हो गई है. हामटा के लिए हरियाणा के पर्यटकों का एक दल रवाना हुआ था. इसी बीच छिक्का नाला के (Tourist Dies After Falling In Chikka Nala) समीप हरियाणा के सूरजकुंड का 22 वर्षीय आशीष अचानक नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. शव के रेस्क्यू के लिए प्रशासन द्वारा टीम को रवाना कर दिया गया है.

Hampta Trek
छिक्का नाला में गिरने से हरियाणा के युवक मौत
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:41 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ट्रेकिंग (trekking in manali) पर गए एक युवक की छिक्का नाले में गिरने से (Tourist Dies After Falling In Chikka Nala) मौत हो गई. मनाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को वापस मनाली लाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली से हामटा के लिए हरियाणा के पर्यटकों का एक दल रवाना हुआ था.

इस दल मेंं 30 ट्रेकर शामिल थे जो हामटा से होते हुए छतडु तक ट्रेकिंग करने वाले थे. तभी छिक्का नाला (Chikka Nala In Manali) के समीप हरियाणा के सूरजकुंड फरीदाबाद का 22 वर्षीय आशीष अचानक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गुड़गांव बीडीएस अंतिम वर्ष का छात्र था. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी मनाली हेमराज ने बताया कि व्यक्ति के शव को लाने के लिए रेस्क्यू टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है और जल्द ही शव को रेस्क्यू कर वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: निरमंड के बजीर बाबड़ी में सतलुज में गिरी कार, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ट्रेकिंग (trekking in manali) पर गए एक युवक की छिक्का नाले में गिरने से (Tourist Dies After Falling In Chikka Nala) मौत हो गई. मनाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को वापस मनाली लाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली से हामटा के लिए हरियाणा के पर्यटकों का एक दल रवाना हुआ था.

इस दल मेंं 30 ट्रेकर शामिल थे जो हामटा से होते हुए छतडु तक ट्रेकिंग करने वाले थे. तभी छिक्का नाला (Chikka Nala In Manali) के समीप हरियाणा के सूरजकुंड फरीदाबाद का 22 वर्षीय आशीष अचानक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गुड़गांव बीडीएस अंतिम वर्ष का छात्र था. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी मनाली हेमराज ने बताया कि व्यक्ति के शव को लाने के लिए रेस्क्यू टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है और जल्द ही शव को रेस्क्यू कर वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: निरमंड के बजीर बाबड़ी में सतलुज में गिरी कार, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.