ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - corona active acse in himachal

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हिमाचल में सियासत गर्मा (Politics in Himachal on PM security) गई है. एक तरफ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री इसे साजिश करार दे रहे. वहीं, कांग्रेस भाजपा पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर राजनीति करने के आरोप लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश चलाने की नसीहत (Kuldeep Rathore on Jairam)दी .उन्होंने कहा जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री और वह प्रदेश चलाए,लेकिन साजिश के आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:01 PM IST

guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, तीन की मौत, 100 + घायल, पीएम ने सीएम ममता से की बात

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी (Guwahati Bikaner Express derailed) हुई है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात कर जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) की जानकारी ली है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister ashwini vaishnaw) खुद मौके पर जा रहे हैं. पांच यात्रियों की मौत हुई है. 100 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है.

हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दी जाएगी बेहतर सुविधा: CM जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. पीएम से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें होम आइसोलेटेड संक्रमितों (home isolated patient in himachal) को बेहतर सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराने के आदेश दिए.

Corona Cases in Shimla: लक्कड़ बाजार चौकी में जवान संक्रमित, एसपी कार्यालय में भी कई जवान कोरोना पॉजिटिव

वीरवार को शिमला की लक्कड़ बाजार चौकी में जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने (corona cases in shimla) के बाद चौकी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. संबंधित चौकी की शिकायतें सदर थाना में दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमित (Lakkar Bazar Chowki Shimla) आए तीन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं.

कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हिमाचल में सियासत गर्मा (Politics in Himachal on PM security) गई है. एक तरफ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री इसे साजिश करार दे रहे. वहीं, कांग्रेस भाजपा पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर राजनीति करने के आरोप लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश चलाने की नसीहत (Kuldeep Rathore on Jairam)दी .उन्होंने कहा जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री और वह प्रदेश चलाए ,लेकिन साजिश के आरोप लगा रहे है. यदि उनके पास तथ्य हो तो उन्हें जांच कमेटी के सामने पेश कर सार्वजनिक करना चाहिए.

विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, PM और CM से लगाई न्याय की गुहार

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा के बीच घरेलू विवाद का मामला (allegations against MLA Vishal Nehria) एक बार फिर से सामने आया है. ओशिन शर्मा ने कहा है कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया जा रहा है.

mla rakesh singha in shimla: कर्मचारियों के हक में उतरे सिंघा, बोले: छठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू

अब माकपा भी छठे वेतन आयोग के खिलाफ खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छठे वेतनमान को लेकर (mla rakesh singha in shimla) माकपा विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं. सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है.

शिमला व्यापारमंडल ने डीसी से की मुलाकात, जानें क्या हैं मामला

कोरोना के बढ़ते मामलों (corona active acse in himachal ) को देखते हुए राजधानी शिमला में दुकानें सुबह दस से शाम सात बजे तक खुली रखने का फरमान जारी किया है. जिला प्रशासन के इस फरमान से शिमला शहर का व्यापारमंडल इसके विरोध में उतर आया है. व्यापारमंडल ने जिला प्रशासन से दूध ब्रेड की दुकानें सुबह आठ बजे खोलने की मांग की है. इस मांग को लेकर शिमला व्यापारमंडल शिमला उपायुक्त आदित्य से मिला और ज्ञापन सौंप कर दुकानें खोलने का समय सुबह आठ बजे तक खोलने का आग्रह किया.

मेहतपुर शराब उद्योग के कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, सतपाल सिंह रायजादा ने किया समर्थन

औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर स्थित नामी शराब उद्योग (mehatpur liquor industry) के कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उद्योग प्रबंधन लंबे अरसे से कामगारों का शोषण कर (mehatpur liquor industry workers protest) रहा है, लेकिन सरकार और सरकार का श्रम विभाग मजदूरों का साथ देने की बजाय उद्योग प्रबंधकों की तरफदारी कर रहे हैं.

Chandrabhaga River in Himachal: चंद्रभागा में माइनस तापमान में भी युवक लगा रहे आस्था की डुबकी

लाहौल घाटी के पवित्र संगम स्थल चंद्रभागा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने (Chandrabhaga River in HP) आयी है. जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चंद्रभागा नदी में कड़ाके की ठंड में पवित्र डुबकी लगा रहा है और धार्मिक आस्था को बढ़ावा दे (people taking dip in Chandrabhaga River) रहा है.

Igloo in Himachal pradesh: यहां 'बर्फ के घर' बने पर्यटकों की पहली पसंद, जानें क्या है इनकी खासियत

इग्लू के बारे में हम किताबों में अक्सर पढ़ते आये हैं. दूसरे देशों स्विजरलैंड, आइसलैंड और स्वीडन से इग्लू की तस्वीरें देखने को मिलती थी. अब हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली में 3 युवकों ने इग्लू (interesting things about igloo) का निर्माण किया है. दरअसल युवाओं ने इग्लू बनाकर न सिर्फ शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया है, बल्कि पर्यटकों को विदेश का एहसास भी अपने देश में ही करवा रहे हैं. बंजार के जलोड़ी में तीन इग्लू में युवाओं की ओर से सभी व्यवस्था उपलब्ध करवाई है.

ये भी पढ़ें : Intoxicating capsules in Paonta sahib: पांवटा साहिब में पुलिस ने 200 नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा हरियाणा निवासी

guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, तीन की मौत, 100 + घायल, पीएम ने सीएम ममता से की बात

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी (Guwahati Bikaner Express derailed) हुई है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात कर जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) की जानकारी ली है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister ashwini vaishnaw) खुद मौके पर जा रहे हैं. पांच यात्रियों की मौत हुई है. 100 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है.

हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दी जाएगी बेहतर सुविधा: CM जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. पीएम से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें होम आइसोलेटेड संक्रमितों (home isolated patient in himachal) को बेहतर सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराने के आदेश दिए.

Corona Cases in Shimla: लक्कड़ बाजार चौकी में जवान संक्रमित, एसपी कार्यालय में भी कई जवान कोरोना पॉजिटिव

वीरवार को शिमला की लक्कड़ बाजार चौकी में जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने (corona cases in shimla) के बाद चौकी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. संबंधित चौकी की शिकायतें सदर थाना में दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमित (Lakkar Bazar Chowki Shimla) आए तीन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं.

कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हिमाचल में सियासत गर्मा (Politics in Himachal on PM security) गई है. एक तरफ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री इसे साजिश करार दे रहे. वहीं, कांग्रेस भाजपा पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर राजनीति करने के आरोप लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश चलाने की नसीहत (Kuldeep Rathore on Jairam)दी .उन्होंने कहा जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री और वह प्रदेश चलाए ,लेकिन साजिश के आरोप लगा रहे है. यदि उनके पास तथ्य हो तो उन्हें जांच कमेटी के सामने पेश कर सार्वजनिक करना चाहिए.

विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, PM और CM से लगाई न्याय की गुहार

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा के बीच घरेलू विवाद का मामला (allegations against MLA Vishal Nehria) एक बार फिर से सामने आया है. ओशिन शर्मा ने कहा है कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया जा रहा है.

mla rakesh singha in shimla: कर्मचारियों के हक में उतरे सिंघा, बोले: छठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू

अब माकपा भी छठे वेतन आयोग के खिलाफ खड़ी हो गई है. इसी कड़ी में विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छठे वेतनमान को लेकर (mla rakesh singha in shimla) माकपा विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं. सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है.

शिमला व्यापारमंडल ने डीसी से की मुलाकात, जानें क्या हैं मामला

कोरोना के बढ़ते मामलों (corona active acse in himachal ) को देखते हुए राजधानी शिमला में दुकानें सुबह दस से शाम सात बजे तक खुली रखने का फरमान जारी किया है. जिला प्रशासन के इस फरमान से शिमला शहर का व्यापारमंडल इसके विरोध में उतर आया है. व्यापारमंडल ने जिला प्रशासन से दूध ब्रेड की दुकानें सुबह आठ बजे खोलने की मांग की है. इस मांग को लेकर शिमला व्यापारमंडल शिमला उपायुक्त आदित्य से मिला और ज्ञापन सौंप कर दुकानें खोलने का समय सुबह आठ बजे तक खोलने का आग्रह किया.

मेहतपुर शराब उद्योग के कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, सतपाल सिंह रायजादा ने किया समर्थन

औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर स्थित नामी शराब उद्योग (mehatpur liquor industry) के कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने के आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उद्योग प्रबंधन लंबे अरसे से कामगारों का शोषण कर (mehatpur liquor industry workers protest) रहा है, लेकिन सरकार और सरकार का श्रम विभाग मजदूरों का साथ देने की बजाय उद्योग प्रबंधकों की तरफदारी कर रहे हैं.

Chandrabhaga River in Himachal: चंद्रभागा में माइनस तापमान में भी युवक लगा रहे आस्था की डुबकी

लाहौल घाटी के पवित्र संगम स्थल चंद्रभागा से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने (Chandrabhaga River in HP) आयी है. जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चंद्रभागा नदी में कड़ाके की ठंड में पवित्र डुबकी लगा रहा है और धार्मिक आस्था को बढ़ावा दे (people taking dip in Chandrabhaga River) रहा है.

Igloo in Himachal pradesh: यहां 'बर्फ के घर' बने पर्यटकों की पहली पसंद, जानें क्या है इनकी खासियत

इग्लू के बारे में हम किताबों में अक्सर पढ़ते आये हैं. दूसरे देशों स्विजरलैंड, आइसलैंड और स्वीडन से इग्लू की तस्वीरें देखने को मिलती थी. अब हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली में 3 युवकों ने इग्लू (interesting things about igloo) का निर्माण किया है. दरअसल युवाओं ने इग्लू बनाकर न सिर्फ शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया है, बल्कि पर्यटकों को विदेश का एहसास भी अपने देश में ही करवा रहे हैं. बंजार के जलोड़ी में तीन इग्लू में युवाओं की ओर से सभी व्यवस्था उपलब्ध करवाई है.

ये भी पढ़ें : Intoxicating capsules in Paonta sahib: पांवटा साहिब में पुलिस ने 200 नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा हरियाणा निवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.