ETV Bharat / city

सीएम जयराम बोले- देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी दे रही गारंटी, पढ़ें हिमाचल की खबरें 7 PM

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी के धर्मपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रस पर जमकर तंज कसा है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि देश भऱ में कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है. पढ़ें बड़ी खबरें..

news of himachal pradesh
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:05 PM IST

CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी के धर्मपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रस पर जमकर तंज कसा है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि देश भऱ में कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है.

Trekking Ban In Kinnaur: किन्नौर में सभी ट्रैकिंग रूटों पर रोक, बढ़ते हादसों के चलते लिया फैसला

उत्तराखंड में पर्यटन और वन विभाग के आपसी तालमेल एवं कमजोर नियमावली के चलते ट्रैकिंग रूटों पर पर्यटकों की जान जा रही है. ऐसे में अब हिमाचल के किन्नौर जिला प्रशासन ने बड़ा (Trekking Ban In Kinnaur) कदम उठाया है. किन्नौर की तरफ से डीसी ने हर ट्रैकिंग क्षेत्रों पर ट्रैकिंग करने के लिए फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है.

NEET Exam Result 2022: शिमला के आदित्य ने देश भर में पाया 409वां अंक, भावना ने भी अच्छे अंकों से पास की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया (Aditya Raj Sharma of shimla) है. उन्होंने 95.41 परसेंटाइल हासिल किए हैं. वहीं, शिमला की भावना ने भी भी नीट की परीक्षा में 720 में से 600 अंक लेकर परीक्षा पास की (Bhavna of Shimla passed NEET exam) है.

पीएम मोदी के पांच प्रण से पूरा होगा विकसित भारत का सपना: अनुराग ठाकुर

सिद्धपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है.

होली लॉज पहुंचे आनी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, परसराम को की टिकट देने की पैरवी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर चल रहा है. वहीं, बात करें टिकट के चाहवानों की तो वह भी पार्टी के बड़े नेताओं को रिझाने में लगे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की मांग रख रहे हैं. इसी तरह वीरवार को (Anni Congress workers meet Pratibha Singh) भी आनी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता होली लॉज पहुंचे और प्रतिभा सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आनी से परसराम को टिकट दिए जाने की मांग की.

Pratibha Singh on BJP: अपनी पार्टी की चिंता करें भाजपा नेता, कांग्रेस क्या कर रही उसके बारे में न सोचें

कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें कांग्रेस क्या कर रही हैं, उन्हें सोचने की जरूरत नहीं है.

AAP और कांग्रेस की गारंटियों में नहीं पड़ेगी जनता: CM जयराम ठाकुर

Himachal Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस प्रदेश के लोगों को विभिन्न प्रकार की गारंटियां देने में लगी है, लेकिन प्रदेश की जनता इन पार्टियों के प्रलोभन में नहीं आएगी. यह बात वीरवार को सर्किट हाउस ((CM Jairam Mandi tour) मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कही.

करसोग में खुला रीनल केयर सेंटर, अब मरीजों को मिलेगी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के लोगों को अब मुफ्त किडनी डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. दरअसल करसोग सिविल अस्पताल में अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिससे किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मंडी और शिमला के अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई (Free kidney dialysis facility in karsog) है.

अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी बिलासपुर में नशे पर लगाएगी रोक

हिमाचल के सभी जिलों में अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी नशे पर लगाम लगाएगी. जिला बिलासपुर में इसी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया और मंथन किया (Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee) गया. बता दें, इससे पहले हिमाचल में केवल पुलिस विभाग ही नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए बाध्य था.

नहीं थम रहा HRTC के रिकांगपिओ डिपो में चालकों-परिचालकों के बीच विवाद, चालक संघ किन्नौर ने दी ये चेतावनी

एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो में चालकों और परिचालकों के बीच चल रहा विवाद थमने (Dispute between drivers and conductors in Reckong Peo) का नाम नहीं ले रहा. चालक संघ किन्नौर के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने कहा है कि परिचालकों द्वारा चालकों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिचालक अपनी बात को साबित नहीं कर पाए तो चालकों द्वारा परिचालकों पर मानहानि का दावा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा की तरह झूठे दिलासे नहीं गारंटी के साथ अपने सभी वादे पूरा करेगी कांग्रेस'

CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी के धर्मपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रस पर जमकर तंज कसा है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि देश भऱ में कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है.

Trekking Ban In Kinnaur: किन्नौर में सभी ट्रैकिंग रूटों पर रोक, बढ़ते हादसों के चलते लिया फैसला

उत्तराखंड में पर्यटन और वन विभाग के आपसी तालमेल एवं कमजोर नियमावली के चलते ट्रैकिंग रूटों पर पर्यटकों की जान जा रही है. ऐसे में अब हिमाचल के किन्नौर जिला प्रशासन ने बड़ा (Trekking Ban In Kinnaur) कदम उठाया है. किन्नौर की तरफ से डीसी ने हर ट्रैकिंग क्षेत्रों पर ट्रैकिंग करने के लिए फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है.

NEET Exam Result 2022: शिमला के आदित्य ने देश भर में पाया 409वां अंक, भावना ने भी अच्छे अंकों से पास की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया (Aditya Raj Sharma of shimla) है. उन्होंने 95.41 परसेंटाइल हासिल किए हैं. वहीं, शिमला की भावना ने भी भी नीट की परीक्षा में 720 में से 600 अंक लेकर परीक्षा पास की (Bhavna of Shimla passed NEET exam) है.

पीएम मोदी के पांच प्रण से पूरा होगा विकसित भारत का सपना: अनुराग ठाकुर

सिद्धपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है.

होली लॉज पहुंचे आनी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, परसराम को की टिकट देने की पैरवी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर चल रहा है. वहीं, बात करें टिकट के चाहवानों की तो वह भी पार्टी के बड़े नेताओं को रिझाने में लगे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की मांग रख रहे हैं. इसी तरह वीरवार को (Anni Congress workers meet Pratibha Singh) भी आनी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता होली लॉज पहुंचे और प्रतिभा सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आनी से परसराम को टिकट दिए जाने की मांग की.

Pratibha Singh on BJP: अपनी पार्टी की चिंता करें भाजपा नेता, कांग्रेस क्या कर रही उसके बारे में न सोचें

कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें कांग्रेस क्या कर रही हैं, उन्हें सोचने की जरूरत नहीं है.

AAP और कांग्रेस की गारंटियों में नहीं पड़ेगी जनता: CM जयराम ठाकुर

Himachal Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस प्रदेश के लोगों को विभिन्न प्रकार की गारंटियां देने में लगी है, लेकिन प्रदेश की जनता इन पार्टियों के प्रलोभन में नहीं आएगी. यह बात वीरवार को सर्किट हाउस ((CM Jairam Mandi tour) मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कही.

करसोग में खुला रीनल केयर सेंटर, अब मरीजों को मिलेगी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के लोगों को अब मुफ्त किडनी डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. दरअसल करसोग सिविल अस्पताल में अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिससे किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मंडी और शिमला के अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई (Free kidney dialysis facility in karsog) है.

अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी बिलासपुर में नशे पर लगाएगी रोक

हिमाचल के सभी जिलों में अब नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी नशे पर लगाम लगाएगी. जिला बिलासपुर में इसी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया और मंथन किया (Meeting In Bilaspur on Narco Coordination Committee) गया. बता दें, इससे पहले हिमाचल में केवल पुलिस विभाग ही नशे पर नियंत्रण लगाने के लिए बाध्य था.

नहीं थम रहा HRTC के रिकांगपिओ डिपो में चालकों-परिचालकों के बीच विवाद, चालक संघ किन्नौर ने दी ये चेतावनी

एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो में चालकों और परिचालकों के बीच चल रहा विवाद थमने (Dispute between drivers and conductors in Reckong Peo) का नाम नहीं ले रहा. चालक संघ किन्नौर के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने कहा है कि परिचालकों द्वारा चालकों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिचालक अपनी बात को साबित नहीं कर पाए तो चालकों द्वारा परिचालकों पर मानहानि का दावा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'भाजपा की तरह झूठे दिलासे नहीं गारंटी के साथ अपने सभी वादे पूरा करेगी कांग्रेस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.