कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के युवाओं ने सबसे कम समय में पिन दर्रे को फतह कर रिकॉर्ड बनाया हैं. बुधवार को इस विशेष दल के प्रमुख पर्वतारोही डीआर सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूएसी बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटेरनेशनल की ओर से 'फास्टेस्ट सुमित पिन पास इन ऑनली 6 डेज विद 160 किमी ट्रैक' शीर्षक से एक अभियान चलाया था. जिसमें 6 सदस्यों ने हिस्सा लिया था.
पर्वतारोही दल के सदस्यों ने बताया कि पिन पास की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 5319 मीटर है. पर्वतारोहण अभियान 11 अगस्त, 2021 को बरशैणी गांव से 11 बजे सुबह शुरू हुआ था और पर्वतारोहण दल ने रिकाॅर्ड समय में पिन पास को फतह कर 16 अगस्त, 2021 को शाम 6 बजे वापस बरशैणी गांव लौट आया था. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पिन पास पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का था, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है.
रिकॉर्ड समय में इस अभियान को पूरा करने पर डब्ल्यूएसी संस्था की ओर से प्रमाण-पत्र भी जारी किये गये हैं. टीम में कुल 6 सदस्य थे, जिसमें 5 हिमाचल प्रदेश से और 1 उत्तर प्रदेश के सहारपुर जिले से था. सदस्यों में डीआर सुमन के अतिरिक्त चुनी लाल महन्त, सेस राम, छापे राम, इन्द्रा देवी और रिहान अली शामिल थे.
पर्वतारोही डीआर सुमन ने बताया कि डब्ल्यूएसी बुक ऑफ रिकाॅर्ड इंटरनेशल काॅरपोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के तहत पंजीकृत संगठन है, जो समय-समय पर अद्भुत, रहस्यमयी व रचनात्मक युवाओं की पहचान कर उन्हें प्रमाण-पत्र जारी करती है. डीआर सुमन व उनकी टीम ने देश के युवाओं से अपील की है कि वे हमेशा देशप्रेम की भावना के साथ-साथ नशे व कुसंगति से दूर रहें और एक स्वस्थ नागरिक की भांति अपनी क्षमता को बरकरार रखते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दें.