कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिसके लिए जिला कल्याण अधिकारी समीर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, किसी प्रकार की मदद अथवा सूचना के लिए 9418844454 नंबर भी जारी किया गया है. रविवार रात के समय लगभग 7 से 8 बजे के बीच बंजार घाटी के घियाघी नामक स्थान पर एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें सवार 17 (1 चालक सहित) में से 10 लोग घायल हो गए हैं और 7 की दुःखद मृत्यु हो गई है. सभी 10 घायलों को रात में ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार हेतु दाखिल किया गया है और बेहतर उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि हिमाचल के बंजार के जलोड़ी में रविवार रात करीब 8:30 बजे हुए हादसे (Tempo Traveller Accident In Banjar) में हुए घायलों से मिलने के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू अस्पताल (Govind Thakur met injured people) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की. बता दें कि इस खतरनाक सड़क हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हुई है और 10 पर्यटकों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बंजार एक्सीडेंट में घायलों के नाम: सड़क दुर्घटना में ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवसी जय अग्रवाल, हिसार हरियाणा के राहुल गोस्वामी, लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अभिनव सिंह, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी और चालक अजय चौहान, ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली के निवासी ऋषभ, हिसार हरियाणा की निवासी क्षितिजा अग्रवाल, फरीदाबाद हरियाणा की निवासी प्रिया पाल, फरीदाबाद हरियाणा के निवासी ईशान गुप्ता, जयपुर राजस्थान के निवासी लक्ष्य और कानपुर उत्तर प्रदेश की निवासी निष्ठा भदोनी घायल हुए हैं.
बंजार एक्सीडेंट में मृतकों के नाम: सड़क दुर्घटना में जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी ऋषभ राज, लखनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी अंशिका जैन, जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी सौरभ, दिल्ली की निवासी प्रियंका गुप्ता, प्रताप नगर दिल्ली की निवासी किरण, झांसी उत्तर प्रदेश के निवासी आदित्य और लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अन्नय की मौत हुई है. ये सभी छात्र उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Kullu: बंजार हादसे में घायलों से मिले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर