कुल्लू: लाहौल स्पीति के नालडा गांव के किसान का बेटा सैनिक सुमित गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड में भाग लेगा. जिससे परिजनों सहित स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और सभी समित के परिजन को बधाई दे रहे हैं.
सैनिक सुमित 2018 में डोगरा रेजिमेंट में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वर्तमान में वो फैजाबाद में ड्यूटी दे रहे हैं. परेड में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय सेना ने अपने प्लाटून में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड के लिए उनका का चयन किया है.
पोते की इस कामयाबी पर सुमित की दादी शिवदेई की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और अपने पोते को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली परेड में देखने के लिए उत्साहित हैं. फिलहाल सुमित फैजाबाद से प्लाटून के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में फैला 'हिम का आंचल', बर्फबारी के बाद कहीं राहत, कहीं आफत
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर, नालडा पंचायत के प्रधान सरोज ठाकुर और उपप्रधान शेर चंद ने सुमित को बधाई दी है.