हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस अड्डा पर इन दिनों कॉलेज छात्रों में बस पास बनाने के लिए होड़ लगी हुई है. छात्र सुबह से ही पास काउंटर के बाहर लाइनों में खड़े हो रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द बस पास बन सके और वो निगम की बसों में सफर कर सकें.
बता दें कि बस पास काउंटर पर छात्रों की इतनी भीड़ है कि शाम तक उनका नंबर नहीं आ रहा है. इस वजह से छात्र समय पर स्कूल भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. निगम की बसों में छात्रों को काफी कम किराया देना पड़ता है जबकि प्राइवेट बसों का किराया ज्यादा है.
निगम ने बस पास काउंटर पर सिर्फ एक ही कर्मचारी तैनात किया है. जिसके चलते भी छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्रों ने निगम से मांग की है कि बस पास काउंटर पर एक और कर्मचारी को लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: खैरी पुल के पास मिला 11 दिन से लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
छात्र दिनेश ने बताया कि बस पास बनाने में बड़ी परेशानी आ रही है. जिस वजह से कक्षाओं में भी अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं करा पा रहे और समय पर घर भी नहीं पहुंच पाते हैं.
छात्र राजद ने बताया कि 6 दिन से वो बस पास बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बस पास नहीं बना है. जिसकी वजह से वो समय पर कॉलेज नहीं पहुंच रहे हैं और उनका नाम भी स्टक ऑफ हो गया है.