ETV Bharat / city

मनाली के कोठी में हिमखंड गिरने से ग्रामीणों में खौफ, सड़क बंद होने से परीक्षार्थी परेशान

मनाली के कोठी में हिमखंड गिरने से ग्रामीणों में खौफ सड़क बंद होने से परीक्षार्थी परेशान

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 8:45 PM IST

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते कोठी गांव में शाम के समय पहाड़ी से भारी हिमखंड नीचे आ गिरा. जिसके चलते कोठी, सोलंग नाला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड

वहीं, लाहौल घाटी के करपट में भी हिमखंड गिरने से एक पुल ध्वस्त हो गया. लाहौल घाटी के लोगों को पुल की सुविधा न मिलने के कारण पैदल ही पहाड़ी को पार करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय एक बार फिर सोलंग नाला व कोठी गांव में बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी से कोठी गांव में 4 से 5 फीट बर्फ जमा हो चुकी है.

मनाली की उझी घाटी के कोठी व सोलग गांव में सबसे अधिक बर्फ गिरी है. यहां घरों की छतों से बर्फ गिरने के कारण एक मंजिल तक घर ढंक गए हैं. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी से पानी के स्रोत भी बर्फ में दब गए हैं. बर्फबारी के कारण ग्रामीणों में खौफ है.

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते कोठी गांव में शाम के समय पहाड़ी से भारी हिमखंड नीचे आ गिरा. जिसके चलते कोठी, सोलंग नाला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड

वहीं, लाहौल घाटी के करपट में भी हिमखंड गिरने से एक पुल ध्वस्त हो गया. लाहौल घाटी के लोगों को पुल की सुविधा न मिलने के कारण पैदल ही पहाड़ी को पार करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय एक बार फिर सोलंग नाला व कोठी गांव में बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी से कोठी गांव में 4 से 5 फीट बर्फ जमा हो चुकी है.

मनाली की उझी घाटी के कोठी व सोलग गांव में सबसे अधिक बर्फ गिरी है. यहां घरों की छतों से बर्फ गिरने के कारण एक मंजिल तक घर ढंक गए हैं. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी से पानी के स्रोत भी बर्फ में दब गए हैं. बर्फबारी के कारण ग्रामीणों में खौफ है.

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड, सड़क अवरुद्ध
लाहुल के करपट में भी गिरा हिमखंड, पुल ध्वस्त
कुल्लू
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते कोठी गांव में शाम के समय पहाड़ी से भारी हिमखंड नीचे आ गिरा है। जिस कारण कोठी, सोलंग नाला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं लाहौल घाटी के करपट में भी हिमखंड गिरने से एक पुल ध्वस्त हो गया। लाहौल घाटी के लोगों को पुल की सुविधा न मिलने के कारण पैदल ही पहाड़ी को पार करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय एक बार फिर सोलंग नाला व कोठी गांव में बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। बीते दिनों हुई बर्फबारी से कोठी गांव में 4 से 5 फीट बर्फ जमा हो चुकी है। मनाली की उझी घाटी के कोठी व सोलग गांव में सबसे अधिक बर्फ गिरी है। यहां घरो की छतों से बर्फ गिरने के बाद बर्फ ने एक मंजिल घर को ढक दिया है। लोगों के पानी के स्रोत भी बर्फ में दब गए हैं। कोठी गांव के ग्रामीण सुरेश व खेम राज ने बताया भारी बर्फबारी से हिमखंड गिर रहे हैं, जिस कारण ग्रामीणों में खौफ का माहौल है।  एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि मौसम के हालात को देखते हुए संभलकर ही सफर करें। हिमखंड गिरने से बंद हुई सड़क को शीघ्र बहाल करवाया जाएगा। वही, लाहुल घाटी के लोगो का कहना है कि वे रविवार को 18 लोगों की टीम 10 स्कूली बच्चों को लेकर उनके अभिभावकों के साथ जान जोखिम में डाल कर 8 घंटे पैदल चल कर उदयपुर पहुंची। ताकि उनके बच्चे 6 मार्च से शुरू हो रहे बोर्ड की परीक्षा में इम्तिहान दे सकें। लाहुल घाटी के ग्रामीण दलीप ने बताया कि तमलू गांव के पास भी बहुत बड़ा हिमखंड गिरा है लेकिन गांववासी बाल-बाल बच गए है। उन्होंने कहा कि छालिंग गांव के सामने पहाड़ी से गिरे बर्फानी बवंडर ने गांव में लोगों के घरों की छतों पर से घास के कोठों को हवा में उड़ा दिया है। रुबलिंग के पास भी हिमखंड गिरा है, लेकिन कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.