किन्नौर: सोमवार को जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बड़ा हादसा सामने आया है. रिकांगपिओ की तरफ से रामपुर की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे. हादसे में एचआरटीसी की बस में बैठी सवारियों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बस रिकांगपिओ की तरफ से रामपुर की ओर जा रही थी.
प्राप्त जानकारी अनुसार दिन के समय जब बस रामपुर की ओर जा रही थी तो निगुलसरी के समीप पहाड़ियों से पत्थर गिरने लगे जिसमें वहां से गुजर रही एचआरटीसी की बस इसकी चपेट में आ गयी . अचानक ही पत्थर गिरने से सवारियों में भय का माहौल पैदा हो गया. हादसे में बस में बैठे कुछ लोगों को चोटें आई हैं.
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं आए दिन सामने आ रहीं हैं, बीते दिन भी जनजातीय जिला किन्नौर में चौरा के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से नेशनल हाईवे-5 अवरुद्ध हुआ था. स्पीति और जिले के ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए थे, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई सड़क बहाल करने की कोशिश जारी है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. प्रदेश में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा
ये भी पढ़ें : जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 92 करोड़ से रोशन होगा नाहन विधानसभा क्षेत्र