ETV Bharat / city

कुल्लू की सृष्टि ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर, अब अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग - राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता

कोलकाता में हुई राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता (National kick boxing 2022) ने हिमाचल के जिला कुल्लू की सृष्टि भंडारी (Srishti Bhandari of kullu) ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. सृष्टि भंडारी ने 57 किलो वर्ग किक लाइट में ये पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब सृष्टि अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कुल्लू की सृष्टि भंडारी
कुल्लू की सृष्टि भंडारी
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:31 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल की रहने वाली सृष्टि भंडारी (Srishti Bhandari of kullu) ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता (National kick boxing 2022) में रजत पदक हासिल किया है. यह प्रतियोगिता कोलकाता में आयोजित की गई थी और इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर सृष्टि भंडारी ने कुल्लू के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. अब सृष्टि भंडारी अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं.

सृष्टि भंडारी ने 57 किलो वर्ग किक लाइट में ये पदक जीता है. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सृष्टि को मेडल पहनाकर बधाई भी दी. वहीं, किक बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय जज व रैफरी रणवीर ठाकुर ने बताया कि सृष्टि भंडारी ने ये पदक जीत (Srishti Bhandari of kullu won silver) कर पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है. अब सृष्टि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में इस मेडल को जोड़कर 400 मेडल पूरे हो गए हैं.

वहीं, सृष्टि के पिता संजीव कुमार ने बताया कि सृष्टि को बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग का शौक बचपन से है. वह रोजाना सुबह और शाम मेहनत करती है. किशन ठाकुर, धनवीर ठाकुर, हंसराज शर्मा, कृष्ण लाल, एलएमएस स्कूल के प्रबंध निदेशक ललिता कुंवर ने सृष्टि को बधाई दी है.

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल की रहने वाली सृष्टि भंडारी (Srishti Bhandari of kullu) ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता (National kick boxing 2022) में रजत पदक हासिल किया है. यह प्रतियोगिता कोलकाता में आयोजित की गई थी और इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर सृष्टि भंडारी ने कुल्लू के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. अब सृष्टि भंडारी अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं.

सृष्टि भंडारी ने 57 किलो वर्ग किक लाइट में ये पदक जीता है. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सृष्टि को मेडल पहनाकर बधाई भी दी. वहीं, किक बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय जज व रैफरी रणवीर ठाकुर ने बताया कि सृष्टि भंडारी ने ये पदक जीत (Srishti Bhandari of kullu won silver) कर पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है. अब सृष्टि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में इस मेडल को जोड़कर 400 मेडल पूरे हो गए हैं.

वहीं, सृष्टि के पिता संजीव कुमार ने बताया कि सृष्टि को बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग का शौक बचपन से है. वह रोजाना सुबह और शाम मेहनत करती है. किशन ठाकुर, धनवीर ठाकुर, हंसराज शर्मा, कृष्ण लाल, एलएमएस स्कूल के प्रबंध निदेशक ललिता कुंवर ने सृष्टि को बधाई दी है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.