किन्नौर: कथित सोनम हत्याकांड मामले में हांगरांग वैली के लोगों ने लगातार तीन दिन शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. इस मामले को लेकर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है. पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसआर राणा ने कहा कि 7 सितंबर की रात को नौ लोगों ने भगत नाला के समीप सोनम के साथ झगड़ा किया था. उस दिन से सोनम लापता है. घटना स्थल पर खून के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने खून के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. इस मामले में पुलिस नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आज भी घटना स्थल पर सोनम की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. पुलिस सतलुज नदी के आसपास भी छोटे से छोटे सबूत की तलाश कर रही है.