ETV Bharat / city

रोहतांग दर्रे में दो फीट हिमपात, अटल टनल सहित जलोड़ी दर्रा सैलानियों के लिए बंद

शिमला सहित लाहौल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर, कुल्लू सहित तमाम ऊपरी हिमाचल बर्फ के आगोश में आ चुका है. देश भर के सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है.

Rohtang Pass closed due to Heavy snowfall
रोहतांग दर्रे में दो फीट हिमपात
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:29 PM IST

कुल्लूः राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रविवार रात को बर्फबारी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पर्यटकों को इस बार प्रदेश में व्हाइट न्यू ईयर मनाने का अवसर मिलेगा. वहीं, क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया है. प्रदेश के पहाड़ों ने नए साल के लिए सफेद चांदी का श्रृंगार ओढ़ लिया है.

शिमला सहित लाहौल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर, कुल्लू सहित तमाम ऊपरी हिमाचल बर्फ के आगोश में आ चुका है. देश भर के सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और टनल यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. उधर जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के चलते एनएच 305 भी बंद पड़ गया है और आनी-निरमंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

केलांग में एक फुट से ज्यादा बर्फ पड़ी

लाहौल में पटन घाटी सहित चन्द्रा, तिनन व गाहर घाटी में रविवार रात को बर्फ हुई. लाहौल के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग, सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. जिला मुख्यालय केलांग में भी एक फुट से ज्यादा बर्फ पड़ चुकी है.

हिमाचल के इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

बर्फबारी से लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबके हुए है. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. कुल्लू मनाली सहित लाहौल की समस्त चोटियों में रात से भारी बर्फबारी का क्रम जारी है.

अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला में भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है. पर्यटन नगरी मनाली में रात भर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है. एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने बताया कि आज बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी.

कुल्लूः राजधानी शिमला सहित ऊपरी हिमाचल में रविवार रात को बर्फबारी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पर्यटकों को इस बार प्रदेश में व्हाइट न्यू ईयर मनाने का अवसर मिलेगा. वहीं, क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया है. प्रदेश के पहाड़ों ने नए साल के लिए सफेद चांदी का श्रृंगार ओढ़ लिया है.

शिमला सहित लाहौल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर, कुल्लू सहित तमाम ऊपरी हिमाचल बर्फ के आगोश में आ चुका है. देश भर के सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है और टनल यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. उधर जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के चलते एनएच 305 भी बंद पड़ गया है और आनी-निरमंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

केलांग में एक फुट से ज्यादा बर्फ पड़ी

लाहौल में पटन घाटी सहित चन्द्रा, तिनन व गाहर घाटी में रविवार रात को बर्फ हुई. लाहौल के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग, सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. जिला मुख्यालय केलांग में भी एक फुट से ज्यादा बर्फ पड़ चुकी है.

हिमाचल के इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

बर्फबारी से लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबके हुए है. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड सहित समस्त ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. सोलंगनाला, कोठी, पलचान, कुलंग व मझाच गांव में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. कुल्लू मनाली सहित लाहौल की समस्त चोटियों में रात से भारी बर्फबारी का क्रम जारी है.

अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

कुंजम जोत सहित बारालाचा, शिंकुला में भी बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है. पर्यटन नगरी मनाली में रात भर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है. एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने बताया कि आज बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.