कुल्लूः अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. टनल से वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी. रोहतांग दर्रे में सुबह से बर्फबारी हो रही है. अब तक आधा फीट बर्फ पड़ चुकी है.
कुल्लू में बर्फबारी शुरू
राहनीनाला, मढ़ी, ब्यास नाला, राहलाफाल, गुलाबा, कोठी, सोलंगनाला, फातरु व अंजनी महादेव में बर्फबारी हो रही है. लाहौल की ओर गुफा होटल, सिस्सू व कोकसर में भी बर्फबारी का क्रम जारी है.
वाहनों की आवाजाही बंद
वहीं, बर्फबारी के क्रम जारी होने के कारण वाहन की आवाजाही बंद कर दी गई है. बीते मंगलवार को बर्फबारी के कारण अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद रही. पर्यटक सोलंगनाला तक ही जा सके. हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें भी अटल टनल तक ही जा सकीं.
अटल टनल के नार्थ पोर्टल तक गई बस
केलंग से मनाली जा रही बस अटल टनल के नार्थ पोर्टल से जबकि मनाली से केलंग गई बस भी नार्थ पोर्टल से लौट आई. लाहौल व मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड भी बढ़ गई है.
कुंजम दर्रे में बर्फबारी
कुंजम दर्रे में भारी बर्फबारी से दारचा-शिंकुला पददुम मार्ग के बंद हो गया है, जिससे जांस्कर घाटी का भी डेढ़ सप्ताह से लाहौल से संपर्क कटा हुआ है. इस मार्ग को भी अब बीआरओ मार्च अप्रैल में ही बहाल करेगा.
इन क्षेत्रों बर्फबारी शुरू
लाहौल के लेडी ऑफ केलंग सहित शिकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंड जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए है. रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों मकरवदे व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर, भृगु लेक में भी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है.
पर्यटकों ने अंजनी महादेव में बर्फ का उठाया आनंद
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. मंगलवार को अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. वहीं, पर्यटकों ने सोलंगनाला व अंजनी महादेव में बर्फ का आनंद उठाया.