ETV Bharat / city

रोहतांग व कुंजुम दर्रे पर बर्फबारी, घाटी में बढ़ी ठंड - कुंजुम दर्रे पर वाहनों की आवाजाही

कुल्लू जिले में ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी (snowfall on Rohtang Pass) हो रही है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों तक जिला में मौसम खराब रहेगा. ऐसे में लोग पहाड़ों की ओर सफर करने से बचें.

snowfall on kunzum pass
कुंजुम दर्रे पर बर्फबारी
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:22 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार को जहां निचले इलाकों में बारिश हुई तो वहीं ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कुल्लू जिले के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी (snowfall on Rohtang Pass) हो रही है. इसके अलावा स्पीति घाटी के कुंजुम दर्रे पर भी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि अभी तक रोहतांग व कुंजुम दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है.

वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी वाहन चालको से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही सफर करें. सोमवार को दोपहर के समय कुल्लू जिला के निचले इलाकों में भी बारिश हुई. जिस कारण घाटी में ठंड का आलम भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक पहाड़ी इलाकों में बारिश का अंदेशा व्यक्त किया गया है. वहीं, जिला कुल्लू में कृषि व बागवानी का कार्य भी इससे प्रभावित हुआ है.

जिले के निचले इलाकों में सर्दियों के लिए पशुपालक पहाड़ों से चारे का भंडारण कर रहे हैं. ताकि सर्दियों में उन्हें अपने पशुओं के चारे की दिक्कत न हो. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों तक जिला में मौसम खराब रहेगा. ऐसे में लोग पहाड़ों की ओर सफर करने से बचें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 92 करोड़ से रोशन होगा नाहन विधानसभा क्षेत्र

कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार को जहां निचले इलाकों में बारिश हुई तो वहीं ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कुल्लू जिले के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी (snowfall on Rohtang Pass) हो रही है. इसके अलावा स्पीति घाटी के कुंजुम दर्रे पर भी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि अभी तक रोहतांग व कुंजुम दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है.

वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी वाहन चालको से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही सफर करें. सोमवार को दोपहर के समय कुल्लू जिला के निचले इलाकों में भी बारिश हुई. जिस कारण घाटी में ठंड का आलम भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक पहाड़ी इलाकों में बारिश का अंदेशा व्यक्त किया गया है. वहीं, जिला कुल्लू में कृषि व बागवानी का कार्य भी इससे प्रभावित हुआ है.

जिले के निचले इलाकों में सर्दियों के लिए पशुपालक पहाड़ों से चारे का भंडारण कर रहे हैं. ताकि सर्दियों में उन्हें अपने पशुओं के चारे की दिक्कत न हो. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों तक जिला में मौसम खराब रहेगा. ऐसे में लोग पहाड़ों की ओर सफर करने से बचें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 92 करोड़ से रोशन होगा नाहन विधानसभा क्षेत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.