कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई है. मंगलवार सुबह से ही मनाली के पर्यटन स्थलों सोलंगनाला, कोठी व गुलाबा में बर्फबारी शुरु हुई, जबकि बुधबार को मनाली के माल रोड पर जमकर हिमपात हुआ. मनाली आए हुए हजारों पर्यटकों ने माल रोड पर बर्फबारी (Snowfall in Manali) का लुत्फ उठाया. दोपहर बाद मनाली बाज़ार में भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरु हो गया.
मनाली में सुबह के समय पर्यटक वाहन सोलंगनाला तक गए और जन जीवन भी सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद सभी स्नो प्वाइंट बर्फ से लकदक हुए. उधर, लाहौल घाटी में जन जीवन प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय केलांग में एक फुट हिमपात हुआ है. लाहौल घाटी में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है जबकि फॉर व्हील ड्राइव वाहनों को ही आपात स्थिति में आने जाने की अनुमति है.
समस्त घाटी में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. लाहौल के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, दारचा, जिस्पा, योचे, नेंनगाहर, गवाड़ी, चौखंग सहित ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पोना फीट बर्फ गिरी है. इन क्षेत्रों के ग्रामीणों की दिक्कत भी बढ़ी है. दूसरी (tourist in manali) ओर रोहतांग सहित ऊंची चोटियों धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में भारी बर्फबारी के क्रम शुरु हो गया है.
हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार बर्फ नाममात्र गिरी है, लेकिन (snowfall in Himachal pradesh) इस बार अच्छी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. उझी घाटी के बागवान व किसान भी बर्फबारी को देखते हुए अपने कार्य निपटाने में जुटे हुए हैं. मनाली की उझी घाटी में लोहड़ों के दिन से देव प्रतिबंध लगने जा रहा है. ग्रामीण देव प्रतिवंध से पहले अपने खेतों के काम निपटाने में जुटे हुए हैं.
इधर, मनाली एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने पर्यटकों से आग्रह किया (weather update of Himachal pradesh) कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं. लाहौल स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि घाटी में सुबह से बर्फबारी हो रही है. प्रशासन सतर्क है और सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि घाटी आपात स्थिति में ही फॉर व्हील ड्राइव वाहनों को आने जाने की अनुमति है. उधर, जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों को मनाली से बाहर न जाने की अपील की है और माल रोड में ही बर्फ का लुत्फ उठाने को कहा है.
ये भी पढ़ें- Snowfall in Himachal Pradesh: खराब मौसम को लेकर सिरमौर में अलर्ट, चंबा में हुई बर्फबारी से किसानों में खुशी