कुल्लू: कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. रोहतांग दर्रे सहित अन्य चोटियों के साथ-साथ लाहौल घाटी में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में लाहौल स्पिति प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
अटल टनल और सिस्सू में बर्फबारी का दौर जारी
अटल टनल रोहतांग के इलाके में भी सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि लाहौल के सिस्सू में सबसे पहले बर्फबारी शुरू हुई है. मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रखी है. इसके अलावा दोपहर बाद गुलाबा सहित अंजनी महादेव में भी बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए. पर्यटकों सहित अन्य लोगों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया.
मनाली पीक, लद्दाखी पीक पर बर्फबारी का दौर जारी
रोहतांग दर्रा, धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: महाशिवरात्रि के लिए सजने लगे शिवालय, जानिए शुभ मुहूर्त