लाहौल स्पीति: लाहौल की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in lahaul spiti) भी अब मनाली लेह मार्ग पर पर्यटकों की राह रोकने लगी है. बुधवार शाम को बारालाचा दर्रे में दो इंच हिमपात (snowfall in baralacha pass) हुआ, जिसके चलते गुरुवार सुबह लेह की ओर जाने वाले वाहन दारचा में रोक लिए. पर्यटकों का भी काफिला दारचा में रुक गया, जिससे दो किमी लंबी लाइन लग गई. हालांकि शिंकुला दर्रे में भी हल्की बर्फ पड़ी, लेकिन दारचा शिंकुला पददुम मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारु रही.
मनाली लेह मार्ग बहाल (Manali Leh road restored ) होने से जिंगजिंगबार व सरचू में भी रौनक लौटी है. गुरुवार को मनाली की ओर से पर्यटकों के वाहनों सहित खाद्य सामग्री लेकर ट्रकों का काफिला लेह रवाना हुआ. इस मार्ग पर एक दिन लेह की ओर से जबकि दूसरे दिन मनाली की ओर से ट्रकों को भेजा जा रहा है. ग्राम पंचायत दारचा के प्रधान अशोक ने बताया कि पर्यटकों का काफिला दारचा के बजाए जिस्पा रोका जाए. उन्होंने बताया कि दारचा पुल में सामान से भरे ट्रक पुल पर खड़े किए जाते हैं जिससे पुल को नुकसान हो सकता है.
दारचा का यह 360 मीटर पुल लेह मार्ग का सबसे लम्बा पुल है. इस पुल की सुरक्षा को देखते हुए ट्रकों को भी पुल के बजाए पीछे ही खड़ा किया जाए. मनाली से लेह गए पर्यटक वाहन चालक नरेंद्र, दोरजे, सोनम व टिक्कम ने बताया कि हल्की बर्फबारी में ही प्रशासन वाहनों को दारचा में रोक रहा है.
वाहनों के रोकने से चालकों को पर्यटकों से भी खरी खोटी (Tourists facing problem due to road blockage in Darcha) सुननी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि वीरवार को भी हल्की बर्फबारी के कारण (himachal weather update) वाहन दारचा में रोक दिए और दोपहर 1 बजे छोड़े गए. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को दारचा में ही चार से पांच घंटे रुकना पड़ा.
ये भी पढ़ें: देश भर में लू से राहत, बारिश से आई तापमान में गिरावट