ETV Bharat / city

महिलाओं एवं युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खुलेंगे कौशल विकास संस्थान - Review meeting kullu

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसी बीच उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत महिलाओं एवं युवाओं स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास संस्थान खोले जाएंगे.

Skill development institutes will be opened in kullu
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:06 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के केलांग में जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की रिपोर्ट ली. साथ ही कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास संस्थान खोले जाएंगे.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में कौशल विकास के तहत महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनको स्वावलंबी बनाने व पर्यटन, हथकरघा जैसे कार्यों में प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास संस्थान खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभाग कोरोना काल में अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ कार्यों को निश्चित समय के भीतर पूरा करने के लिए तेजी लाने की आवश्यकता है. ऐसे में जनजातीय उप-योजना के बजट का इस्तेमाल लाहौल के मौसम को देखते हुए तेजी से होना चाहिए

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि कहा कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन होगा, इसलिए पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सुविधाओं की व्यवस्था करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टनल खुलने के बाद पूरी सर्दियों में लाहौल खुला रहेगा और घाटी में देशी-विदेशी पर्यटकों का दौरा जारी रहेगा. ऐसे में लोक निर्माण, जलशक्ति, कृषि, बागवानी व पर्यटन विभागों को विशेष तैयारियां करने की आवश्यकता है.

बैठक में जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य नवांग उपासक, उपायुक्त कमल कांत सरोच, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, कार्यकारी एसडीएम अनिल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कीट लगने से मक्की की फसल हो रही तबाह, अन्नदाता परेशान

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के केलांग में जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की रिपोर्ट ली. साथ ही कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास संस्थान खोले जाएंगे.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में कौशल विकास के तहत महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनको स्वावलंबी बनाने व पर्यटन, हथकरघा जैसे कार्यों में प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास संस्थान खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभाग कोरोना काल में अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ कार्यों को निश्चित समय के भीतर पूरा करने के लिए तेजी लाने की आवश्यकता है. ऐसे में जनजातीय उप-योजना के बजट का इस्तेमाल लाहौल के मौसम को देखते हुए तेजी से होना चाहिए

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि कहा कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन होगा, इसलिए पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सुविधाओं की व्यवस्था करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि टनल खुलने के बाद पूरी सर्दियों में लाहौल खुला रहेगा और घाटी में देशी-विदेशी पर्यटकों का दौरा जारी रहेगा. ऐसे में लोक निर्माण, जलशक्ति, कृषि, बागवानी व पर्यटन विभागों को विशेष तैयारियां करने की आवश्यकता है.

बैठक में जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य नवांग उपासक, उपायुक्त कमल कांत सरोच, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, कार्यकारी एसडीएम अनिल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कीट लगने से मक्की की फसल हो रही तबाह, अन्नदाता परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.