ETV Bharat / city

इस साल लाहौल में हो सकती है स्की एंड स्नो प्रतियोगिता, बोर्ड के प्रतिनिधियों ने स्की ढलानों का किया दौरा - सोलंगनाला

स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के प्रतिनिधियों ने लाहौल घाटी की स्की ढलानों का दौरा किया है. फरवरी में सोलंगनाला में प्रस्तावित राष्ट्रस्तरीय स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के लिए अगर बर्फबारी नहीं हुई तो लाहौल-स्पीति में सिस्सू, धुंधी या हामटा सोलंगनाला के विकल्प हो सकते हैं.

lahaul spiti
लाहौल स्पिति
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:49 PM IST

लाहौल स्पीति: स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के प्रतिनिधियों ने लाहौल घाटी की स्की ढलानों का दौरा किया है. बोर्ड के प्रतिनिधि फरवरी 2021 में होने वाले स्कींइग चैंपियनशिप के लिए तीन फीट मोटी परत वाली ढलान वाला इलाका तलाश रहे हैं. दरअसल राष्ट्रस्तरीय स्की ढलान सोलंगनाला में हर साल बर्फ कम हो रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सोलंगनाला का विकल्प तलाशने में जुटी है.

सिस्सू और सोलंगनाला हो सकते हैं विकल्प

फरवरी में सोलंगनाला में प्रस्तावित राष्ट्रस्तरीय स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के लिए अगर बर्फबारी नहीं हुई तो लाहौल-स्पीति में सिस्सू, धुंधी या हामटा सोलंगनाला के विकल्प हो सकते हैं. पर्यटन नगरी मनाली की स्की ढलान सोलंगनाला में पिछले साल राष्ट्रीय स्की एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता हुई थी, लेकिन इस साल राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बर्फबारी पर निर्भर करेगा.

टनल खुलने के बाद पहली बार हो रही प्रतियोगिता

हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड इंडिया की मदद से टीम ने लाहौल-स्पीति की चंद्रा घाटी के सिस्सू और गोंधला के आसपास स्की ढलानों की संभावनाओं को तलाशा है. स्थानीय पंचायत के सदस्यों सहित प्रशासन भी सिस्सू में एकत्रित हुए हैं. पहले मनाली के सोलंगनाला में स्की एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता करवाई जाती रही है. टनल खुलने के बाद ये पहला मौका है कि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है.

विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू हो रही प्रतियोगिता

स्की एंड स्नो बोर्डिग केअध्यक्ष व उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि अटल टनल खुलने बाद पहली बार लाहौल में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के मकसद से साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं फेडरेशन द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवा कर स्थानीय युवाओं की प्रतिभा भी निखारी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुल्लू एसपी ने की ये अपील

लाहौल स्पीति: स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के प्रतिनिधियों ने लाहौल घाटी की स्की ढलानों का दौरा किया है. बोर्ड के प्रतिनिधि फरवरी 2021 में होने वाले स्कींइग चैंपियनशिप के लिए तीन फीट मोटी परत वाली ढलान वाला इलाका तलाश रहे हैं. दरअसल राष्ट्रस्तरीय स्की ढलान सोलंगनाला में हर साल बर्फ कम हो रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सोलंगनाला का विकल्प तलाशने में जुटी है.

सिस्सू और सोलंगनाला हो सकते हैं विकल्प

फरवरी में सोलंगनाला में प्रस्तावित राष्ट्रस्तरीय स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के लिए अगर बर्फबारी नहीं हुई तो लाहौल-स्पीति में सिस्सू, धुंधी या हामटा सोलंगनाला के विकल्प हो सकते हैं. पर्यटन नगरी मनाली की स्की ढलान सोलंगनाला में पिछले साल राष्ट्रीय स्की एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता हुई थी, लेकिन इस साल राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बर्फबारी पर निर्भर करेगा.

टनल खुलने के बाद पहली बार हो रही प्रतियोगिता

हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड इंडिया की मदद से टीम ने लाहौल-स्पीति की चंद्रा घाटी के सिस्सू और गोंधला के आसपास स्की ढलानों की संभावनाओं को तलाशा है. स्थानीय पंचायत के सदस्यों सहित प्रशासन भी सिस्सू में एकत्रित हुए हैं. पहले मनाली के सोलंगनाला में स्की एंड स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता करवाई जाती रही है. टनल खुलने के बाद ये पहला मौका है कि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है.

विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू हो रही प्रतियोगिता

स्की एंड स्नो बोर्डिग केअध्यक्ष व उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि अटल टनल खुलने बाद पहली बार लाहौल में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के मकसद से साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं फेडरेशन द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करवा कर स्थानीय युवाओं की प्रतिभा भी निखारी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुल्लू एसपी ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.