कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के कुल्ल-मनाली के बीच में 15 मील के पास सोमवन में चल रही फिल्म रूह अफ्जा की शूटिंग के दौरान कुछ भूतिया सीन फिल्माए गए. शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर ने भूत बन जहां सभी को हंसाया तो वहीं, लोगों को डराया भी. शूट खत्म होने के बाद भी जाह्नवी ने यूनिट के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आईं.
फिल्म के निर्देशक हार्दिक पटेल फिल्म को बनाने में काफी मेहनत कर रहे हैं. शनिवार को सुबह के समय भूत के सीन करने के बाद दोपहर से लेकर शाम तक कहानी के अनुसार सीन फिल्माए गए. इस दौरान फिल्म के हीरो राजकुमार राव और उनके दोस्त वरुण शर्मा पर कुछ सीन फिल्माए गए. सुबह से देर शाम तक सोमवन के जंगलों में कट, ओके, एक्शन, कैमरा रोलिंग, सायलेंट की आवाज गूंजती रही.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
फिल्म रूह अफ्जा की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है. फिल्म के दोनों किरदार एक लड़की (जाह्नवी कपूर) को किडनैप कर लेते हैं और उसे भगा कर अपने साथ ले जाते हैं. दो दोस्तों भागते-भागते कुल्लू-मनाली के जंगलों तक पहुंच जाते हैं. कुछ समय बाद अभिनेता राजकुमार राव को उस लड़की से प्यार हो जाता है और फिर जिन लोगों के लिए राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर को किडनैप किया होता है. वह उन्हें उसे देने से मना कर देता है. फिल्म की कहानी दोस्ती और प्यार के इर्द गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें: 15 IAS और 50 HAS अफसरों की ट्रांसफर के एक दिन बाद हिमाचल में फिर 18 ऑफिसर इधर-उधर