कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के देवता शैला दशहरा उत्सव में अपने लिए स्थल की मांग को लेकर एक बार फिर से डीसी कार्यालय अपने हारियानों के साथ पहुंचे. हालांकि ,डीसी बैठक के लिए शिमला में थे. ऐसे में एसडीएम विकास शुक्ला ने बात को सुना. वही. देवता ने एसडीएम को आदेश दिए कि वह भगवान रघुनाथ की चाकरी के लिए दशहरा उत्सव में आना चाहते हैं.
ऐसे में उनके लिए स्थान की व्यवस्था की जाए. एसडीएम ने भी आग्रह किया कि ढालपुर मैदान यहां आने वाले देवी देवताओं के लिए आरक्षित है. ऐसे में जो भी नए देवता आना चाहते हैं उनके लिए भी प्रशासन व्यवस्था कर रहा है. एसडीएम ने देवता से आग्रह किया कि उनके लिए सरवरी के नेहरू पार्क में व्यवस्था कर दी गई है. जिस पर देवता ने हां भरी और देवता ढोल नगाड़ों की थाप पर अपने हारियानों के साथ सरवरी में पहुंचे.
यहां पर देव रीति को पूरा किया गया और देवता ने अपने स्थल पर बैठने के लिए भी मंजूरी दी. एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि इससे पहले भी देवता ने दशहरे में आने के लिए स्थल देने की मांग की थी. जिसे प्रशासन ने पूरा किया. अब देवता सरवरी के नेहरू पार्क में दशहरा उत्सव के दौरान अस्थाई तौर पर 7 दिनों तक विराजमान रहेंगे.
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश