कुल्लूः जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को जिला में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसपी गौरव सिंह ने मामले कि पुष्टि की है. जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जिला के आनी उपमंडल के तहत निरमंड क्षेत्र में 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल से काम करने के लिए 7 लोग आये थे, जो होम क्वारंटाइन थे.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर उनके सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही कुल्लू जिला में अब 14 कोरोना संक्रमित सक्रिय मामले हो गए हैं.
गौरव सिंह ने बताया कि चूंकि सभी लोग क्वारंटाइन थे तो ऐसे में उनका किसी से भी संपर्क नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग सरकार की ओर से जारी दिशा निदेर्शों की पालना में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें.
ये भी पढ़ेंः सुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई