लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पंचायती चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. लाहौल-स्पीति में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक होगी.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल क्षेत्र की 16 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. 16 पंचायतों में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 8285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 4144 पुरुष जबकि 4141 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके लिए 80 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है.
320 कर्मियों के अलावा 16 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु में वोट डाले जा रहे हैं.
ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 1 अक्टूबर को ही की जाएगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया 6 अक्टूबर को संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें : उपचुनाव: होली लॉज में लगने लगा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा, कौल सिंह सहित कई नेता पहुंचे