कुल्लू: जिला के रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को हुई बर्फबारी से लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी का संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरूवार को मनाली से लाहौल स्पीति के लिए निकले 44 वाहनों को बीआरओ की मदद से लाहौल स्पीति पहुंचाया गया. इसके अलावा रोहतांग दर्रा बंद होने से लाहौल घाटी के लोगों की नजरें एक बार फिर रोहतांग सुरंग पर टिक गई हैं.
रोहतांग दर्रा सहित ग्राम्फु, कोकसर, सिसु व गोंदला, योचे, दारचा, छिका व रारिक राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला गांव में बर्फबारी का दौर जारी है. इसके अलावा बारालाचा दर्रा, जिंगजिंगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी ऑफ केलंग, कुजुंम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर, नील कंठ राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हो रही है.
बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि प्रशासन से प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वो वाहनों को रोहतांग दर्रा न भेजें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिक बर्फबारी होती है,तो रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल नहीं किया जाएगा.