कुल्लू: गुरुवार को हुई भारी बर्फबारी की वजह से सड़क सेवाओं पर खासा प्रभाव पड़ा है. बर्फ और लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के 32 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
एनएच-3 और 305 पर वाहनों की सेवा बंद
एनएच-3 और 305 पर वाहनों की सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है. सड़क मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जरूरी काम के लिए लोगों को पैदल ही अपना रास्ता तय करना पड़ रहा है.
बिजली के 12 ट्रांसफार्मर भी हुए प्रभावित
बर्फबारी और बारिश की वजह से जिले के 12 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बंजार और सैंज घाटी के कई गांवों में अंधेरा छा गया है. खराब मौसम के बीच प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की हिदायत दी है.
जल्द बहाल की जाएंगी सड़कें: डीसी कुल्लू
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि मौसम खुलने पर सड़कों को जल्द बहाल किया जाएगा. इसे लेकर एनएच अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग को आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन मौसम की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार की लोगों से अपील: प्लास्टिक त्यागें, कागज के तिरंगे का करें इस्तेमाल