ETV Bharat / city

पागलनाला में मलबा आने से सड़क बंद, यातायात बाधित होने से लोग परेशान

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:01 PM IST

जिला कुल्लू की सैंज व लारजी सड़क मार्ग पर पागलनाला में मलबा आने से बार-बार यातायात के लिए बाधित हो रही है. ऐसे में घाटी के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Road closed due to debris in Pagalnala
पागलनाला में मलबा आने से सड़क बंद

कुल्लूः जिला के लारजी-सैंज सड़क पर पागलनाला का कहर जारी है. नाले में बीते बुधवार देर शाम भारी मलबा आने से सड़क पर करीब 12 घंटे यातायात पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पागलनाले में बुधवार रात दस बजे सड़क बंद हुई है, लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन आने के बाद वीरवार सुबह दस बजे यातायात के लिए बहाल की गई थी. भारी बारिश में नाले के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लगी रही.

लेकिन वीरवार रात दोबारा मलबा आने के कारण यातायात बंद हो गया है. लोगों ने कहा कि पागलनाला अब काफी संवेदनशील हो गया है. ऐसे में यहां से सफर खतरनाक बन गया है. रात को बारिश होने से नाले में मलबा आना शुरू हो गया था. वीरवार सुबह तक सड़क पर आवाजाही भी बंद रही है. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

क्षेत्र की जनता का कहना है कि फल और सब्जी का सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन सरकार और प्रशासन को नाले की समस्या की कोई चिंता नहीं है. हर सीजन में नाला बंद होने से किसानों और बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है.

हालांकि जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी और सदस्य हितेश्वर सिंह लंबे समय से वामतट से वैकल्पिक संपर्क सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. उनका कहना है कि पागलनाला के पास तलाड़ा पुल को सपांगनी-कंढा सड़क से जोड़ने से कम लागत में सारी समस्या हल हो जाएगी.

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पागलनाले पर जल्द पुल बनवाने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने 40 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर शिमला भेजा है. लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशासी अभियंता चमन लाल ठाकुर ने कहा कि पागलनाले में मलबा हटाने को जेसीबी भेज दी गई है. अब सड़क को बहाल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः इंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

कुल्लूः जिला के लारजी-सैंज सड़क पर पागलनाला का कहर जारी है. नाले में बीते बुधवार देर शाम भारी मलबा आने से सड़क पर करीब 12 घंटे यातायात पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पागलनाले में बुधवार रात दस बजे सड़क बंद हुई है, लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन आने के बाद वीरवार सुबह दस बजे यातायात के लिए बहाल की गई थी. भारी बारिश में नाले के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लगी रही.

लेकिन वीरवार रात दोबारा मलबा आने के कारण यातायात बंद हो गया है. लोगों ने कहा कि पागलनाला अब काफी संवेदनशील हो गया है. ऐसे में यहां से सफर खतरनाक बन गया है. रात को बारिश होने से नाले में मलबा आना शुरू हो गया था. वीरवार सुबह तक सड़क पर आवाजाही भी बंद रही है. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

क्षेत्र की जनता का कहना है कि फल और सब्जी का सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन सरकार और प्रशासन को नाले की समस्या की कोई चिंता नहीं है. हर सीजन में नाला बंद होने से किसानों और बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है.

हालांकि जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी और सदस्य हितेश्वर सिंह लंबे समय से वामतट से वैकल्पिक संपर्क सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. उनका कहना है कि पागलनाला के पास तलाड़ा पुल को सपांगनी-कंढा सड़क से जोड़ने से कम लागत में सारी समस्या हल हो जाएगी.

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पागलनाले पर जल्द पुल बनवाने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने 40 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर शिमला भेजा है. लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशासी अभियंता चमन लाल ठाकुर ने कहा कि पागलनाले में मलबा हटाने को जेसीबी भेज दी गई है. अब सड़क को बहाल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः इंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.