कुल्लू: मनाली-लेह नेशनल हाई-वे पलचान के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने खड़ी जीप को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहतांग की तरफ से तेज रफ्तार टैंकर आया और पार्किंग में खड़ी जीप को जोरदार टक्कर मार दी. इसी बीच एक राहगीर भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.