ETV Bharat / city

कुल्लू में साहसिक खेल स्थलों पर किया जाएगा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण: डीसी आशुतोष गर्ग

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:39 PM IST

कुल्लू जिले में ग्रामीण विकास व पंचायती राज के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 705 शौचालयों के (Construction of Community Toilets in Kullu) निर्माण का लक्ष्य है जिसमें से केवल 180 शौचालयों का निर्माण किया गया है. कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए.

Construction of Community Toilets in Kullu
कुल्लू में सामुदायिक शौचालय का निर्माण

कुल्लू: कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे स्थल हैं जिनमें साहसिक गतिविधियां बड़े पैमाने (Adventure Sports Places In Kullu) पर की जाती हैं और लोगों का लगातार तांता लगा रहता है. ऐसे में इन स्थलों पर शौचालयों के निर्माण के लिये संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव जल्द से प्राप्त करने के लिये उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों (development works in Kullu) को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बवेली, रामशिला, डोभी, गड़सा इत्यादि अनेक स्थलों पर पैराग्लाइडिंग अथवा रिवर राफ्टिंग गतिविधियां की जाती हैं, लेकिन शौचालयों की सुविधा न होने के कारण नदी-नालों और आस-पास गंदगी फैलने की संभावना बनी रहती है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना के तहत जल्द ही ऐसे स्थलों पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. बवेली तथा रामशिला के लिये सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इन शौचालयों का निर्माण वन भूमि पर किया जाएगा और इसके लिये प्रस्ताव वन विभाग के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है. राष्ट्रीय तथा राज्य मार्गों पर स्थित पर्यटन स्थलों में शौचालयों के निर्माण के लिये सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से सम्पर्क करके शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए.

उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 705 शौचालयों के निर्माण का (Construction of Community Toilets in Kullu) लक्ष्य है जिसमें से केवल 180 शौचालयों का निर्माण किया गया है. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बड़े गांव में भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूलों, पटवारखानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जहां आवश्यकता हो, जल्द से सामुदायिक शौचालय बनाने के लिये कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शौचालयों के रखरखाव की जिम्मेवारी स्थानीय स्तर पर निर्धारित की जाएगी.

Construction of Community Toilets in Kullu
कुल्लू में सामुदायिक शौचालय का निर्माण
उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की कम से कम एक एक्टिविटी जरूर करवाई जानी चाहिए. इसके लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है. उन्होंने इस दिशा में प्रगति न होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी कचरा प्रबंधन के कार्य को गंभीरतापूर्वक लें. इसी प्रकार, मनरेगा के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने को खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए. मनरेगा के निरीक्षण की रिपोर्ट एप्प पर अपलोड करने को कहा ताकि राज्य स्तर पर डैशबोर्ड में प्रगति नजर आ सके. बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में 85 गांवों में ठोस व तरल कचरा निष्पादन एक्टिविटी के तहत चयनित किया गया है.बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 2516 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 22 हजार सदस्य हैं. अधिकांश स्वयं सहायता समूहों के केवल एक लाख रुपये के छोटे ऋण मामले विभिन्न बैंकों में लंबित हैं और बैंक ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

कुल्लू: कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे स्थल हैं जिनमें साहसिक गतिविधियां बड़े पैमाने (Adventure Sports Places In Kullu) पर की जाती हैं और लोगों का लगातार तांता लगा रहता है. ऐसे में इन स्थलों पर शौचालयों के निर्माण के लिये संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव जल्द से प्राप्त करने के लिये उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों (development works in Kullu) को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बवेली, रामशिला, डोभी, गड़सा इत्यादि अनेक स्थलों पर पैराग्लाइडिंग अथवा रिवर राफ्टिंग गतिविधियां की जाती हैं, लेकिन शौचालयों की सुविधा न होने के कारण नदी-नालों और आस-पास गंदगी फैलने की संभावना बनी रहती है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना के तहत जल्द ही ऐसे स्थलों पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. बवेली तथा रामशिला के लिये सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इन शौचालयों का निर्माण वन भूमि पर किया जाएगा और इसके लिये प्रस्ताव वन विभाग के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है. राष्ट्रीय तथा राज्य मार्गों पर स्थित पर्यटन स्थलों में शौचालयों के निर्माण के लिये सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से सम्पर्क करके शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए.

उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 705 शौचालयों के निर्माण का (Construction of Community Toilets in Kullu) लक्ष्य है जिसमें से केवल 180 शौचालयों का निर्माण किया गया है. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में बड़े गांव में भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूलों, पटवारखानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जहां आवश्यकता हो, जल्द से सामुदायिक शौचालय बनाने के लिये कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शौचालयों के रखरखाव की जिम्मेवारी स्थानीय स्तर पर निर्धारित की जाएगी.

Construction of Community Toilets in Kullu
कुल्लू में सामुदायिक शौचालय का निर्माण
उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की कम से कम एक एक्टिविटी जरूर करवाई जानी चाहिए. इसके लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है. उन्होंने इस दिशा में प्रगति न होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी कचरा प्रबंधन के कार्य को गंभीरतापूर्वक लें. इसी प्रकार, मनरेगा के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने को खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए. मनरेगा के निरीक्षण की रिपोर्ट एप्प पर अपलोड करने को कहा ताकि राज्य स्तर पर डैशबोर्ड में प्रगति नजर आ सके. बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में 85 गांवों में ठोस व तरल कचरा निष्पादन एक्टिविटी के तहत चयनित किया गया है.बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 2516 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 22 हजार सदस्य हैं. अधिकांश स्वयं सहायता समूहों के केवल एक लाख रुपये के छोटे ऋण मामले विभिन्न बैंकों में लंबित हैं और बैंक ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.