ETV Bharat / city

रामपुर-किन्नौर मार्ग बहाल होने से राहत, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू - rampur kinnaur road

रामपुर-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. शुक्रवार देर रात लोक निर्माण विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को बहाल कर दिया. यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे थे.

NH-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू
NH-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:22 AM IST

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर से किन्नौर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. यह मार्ग शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब बहाल किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बीते मंगलवार की रात से बंद पड़ा हुआ था. लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए रात-दिन लोक निर्माण विभाग की टीम कार्य करते हुए इसे बहाल करने में जुटी थी.

अब शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे थे.

विडियो

मार्ग बहाल होने में देरी से यात्रियों ने यहां पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. इसके बावजूद भी विभाग लगातार सड़क को बहाल करने में जुटा रहा और रात के समय इसे बहाल कर दिया गया. हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी-बड़ी चट्टानों को ब्लास्टिंग की मदद से तोड़ा गया.

बता दें की प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बन कर बरसी है. जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ी से चट्टानें गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्ग अभी भी अवरूद्ध हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें : हर साल 8 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करते हैं हिमाचल के बागवान, अडानी की खरीद केवल 20 हजार मीट्रिक टन

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर से किन्नौर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. यह मार्ग शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब बहाल किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बीते मंगलवार की रात से बंद पड़ा हुआ था. लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए रात-दिन लोक निर्माण विभाग की टीम कार्य करते हुए इसे बहाल करने में जुटी थी.

अब शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे थे.

विडियो

मार्ग बहाल होने में देरी से यात्रियों ने यहां पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. इसके बावजूद भी विभाग लगातार सड़क को बहाल करने में जुटा रहा और रात के समय इसे बहाल कर दिया गया. हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी-बड़ी चट्टानों को ब्लास्टिंग की मदद से तोड़ा गया.

बता दें की प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बन कर बरसी है. जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ी से चट्टानें गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्ग अभी भी अवरूद्ध हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें : हर साल 8 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करते हैं हिमाचल के बागवान, अडानी की खरीद केवल 20 हजार मीट्रिक टन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.