कुल्लू: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी पांच जुलाई 2019 को बजट पेश करेंगी. इस बजट से हिमाचल प्रदेश के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ी हैं. खासकर युवाओं की एक ही मांग है कि केंद्र सरकार अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करें.
ये भी पढ़े: बजट को लेकर ये है हिमाचल के युवाओं की मांग, मोदी सरकार को याद दिलाया 2014 का ये वादा
कुल्लू में आम बजट से पहले ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से राय ली कि इस बजट से उन्हें कितनी उम्मीदें हैं. किसानों ने सरकार से अलग कृषि बजट की मांग की है. गौर रहे कि कुल्लू बागवानी व कृषि प्रधान जिला है. महिलाओं का कहना है कि घरेलू वस्तुओं के दामों पर भी सरकार को नियंत्रण करना चाहिए.
ये भी पढ़े: बड़ी देर से जागे 'सरकार', 2 बच्चों की मौत के बाद टूटी नेताओं और मंत्रियों की नींद
वहीं, युवाओं का कहना है कि निजी क्षेत्रों में रोजगार तो मिल जाता है लेकिन कई बार प्राइवेट कंपनियां समय पर वेतन नहीं देती है. ऐसे में आम बजट में युवाओं को रोजगार को ध्यान में रखते हुए सरकार को कदम उठाना चाहिए.