कुल्लूः विजय दिवस के अवसर पर कुल्लू में वीर शहीदों को याद करते हुए एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिला परिषद भवन में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. भूतपूर्व सैनिक संघ के द्वारा भी विजय दिवस को मनाया गया. ढालपुर मैदान में भी लोगों द्वारा विजय दिवस पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन को एलईडी के माध्यम से देखा गया. विजय दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शिमला में भी किया गया. ढालपुर में भी स्क्रीन के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया.
विजय दिवस के लम्हों को किया याद
डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि विजय दिवस के इस कार्यक्रम में जिला के भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया और उनके साथ विजय दिवस के लम्हों को भी याद किया गया. पूर्व सैनिकों को भी विशेष रूप से सम्मान दिया गया है. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर टीसी ठाकुर ने बताया कि विजय दिवस के अवसर पर ही सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और पाकिस्तान का बांग्लादेश के रूप में विभाजन किया गया था. विजय दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
गौर रहे कि पाकिस्तान पर युद्ध में जीत के अवसर को विजय दिवस के रूप में हर साल भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मनाया जाता है. वहीं, अब जिला प्रशासन भी इस उत्सव को मना रहा है. बता दें कि भारत-पाक युद्ध-1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत का उत्सव 16 दिसम्बर को 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ: ऊना में शहीदों को किया गया याद
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: किन्नौर में आरक्षण रोस्टर जारी, 50 फीसदी सीटों पर महिलाएं आजमाएंगी किस्मत