कुल्लू: कोरोना काल में सरकार ने निजी स्कूलों को आदेश दिए थे कि किसी भी तरह की फीस या अन्य फंड बच्चों के अभिभावक से नहीं लेंगे, लेकिन निजी स्कूलों ने सरकार के इस आदेश की अवहेलना की है. वहीं, जिन बच्चों के अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं, उन बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से हटा दिया गया है. ऐंसे में बच्चों के माता-पिता ने सरकर से निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
बता दें कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के मामले में बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया था. साथ ही सरकार से फीस ना लेने के आदेश देने की मांग उठाई थी और स्कूल पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं, कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस तो वसूली ही है और अब साल के आखिरी महीने में भी एनुअल फीस वसूल रहे हैं.
अभिभावकों ने की शिकायत
हालांकि प्रदेश में बहुत सारे स्कूल ऐसे भी हैं, जो सरकारी आदेशों को तो मान रहे हैं और कई बच्चों से ट्यूशन फीस तक भी नहीं ले रहें हैं. वहीं, कुछ नामी स्कूलों ने उन बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से बाहर कर दिया है, जिनके अभिभावक फीस नहीं दे पाए हैं. ऐसे में इन स्कूलों की शिकायत प्रदेश सरकार के पास पहुंच गई है और सरकार ने ऐसे स्कूलों की छानबीन शुरू कर दी है.
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वो स्कूल और स्कूल प्रबंधकों से इस संबंध में बातचीत करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में निजी स्कूलों को ऐसा नहीं करना चाहिए, बल्कि सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, ठंड से घरों में दुबकने पर मजबूर हुए लोग