कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन की अधिसूचना जारी करने पर कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने जहां सरकार का आभार व्यक्त किया है तो वहीं, सरकार से यह मांग रखी है कि बजट सत्र के दौरान सरकार पुरानी पेंशन बहाली की भी घोषणा करें. जिससे एनपीएस कर्मचारी महासंघ के धरने को धन्यवाद यात्रा में बदला जा सके.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ (Kullu NPS Employees Federation) जिला कुल्लू के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि इस अधिसूचना के जारी होने से 22 सौ परिवारों को फायदा मिलेगा. जिनके मुखिया या तो मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं या फिर वह अपंगता को झेल रहे हैं.
सरकार के द्वारा इस अधिसूचना के जारी (Kullu NPS Employees Federation PC) करने से अब उन परिवारों को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा. विनोद डोगरा ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए मंडी के सेरी मंच से 23 फरवरी को पदयात्रा शुरू की जा रही है. इस पदयात्रा में जिला कुल्लू से भी हजारों की संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे.
जिला कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा का (NPS Employees Federation in Kullu) कहना है कि अगर बजट सत्र के दौरान सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की घोषणा करती है तो 3 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की यात्रा को एनपीएस कर्मचारी महासंघ धन्यवाद यात्रा के रूप में बदल देगा और प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया जाएगा.
गौर रहे कि प्रदेश में नई परिभाषित अंशदान पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारी की मृत्यु या दिव्यांगता पर अतिरिक्त राहत का लाभ केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार प्रदान किया जाएगा. इसके तहत अब न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme in HP) वाले कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन मिलेगी. पेंशनर की मृत्यु होने की स्थिति में ओल्ड पेंशन के पैटर्न पर यह लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने 2009 में यह व्यवस्था कर दी थी, लेकिन हिमाचल में यह मामला लंबित था. ऐसे में अब प्रदेश सरकार के वित्त विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर