कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अलग से क्रिकेट मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि क्रिकेट के खिलाड़ियों को रोजाना प्रैक्टिस करने में मदद मिल सके. यह बात कुल्लू क्रिकेट संघ के पांचवी बार निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह ने कही. उन्होंने प्रदेश सरकार से क्रिकेट मैदान की अलग से व्यवस्था के किए जाने की मांग की है.
दरअसल, जिला मुख्यालय ढालपुर में सोमवार को जिला कुल्लू क्रिकेट संघ (Kullu Cricket Association) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यकारिणी में संघ के अध्यक्ष पद के लिए पांचवीं बार दानवेंद्र सिंह को ही निर्विरोध चुना गया. वहीं, निर्विरोध चुनने के लिए दानवेंद्र ने क्रिकेट संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. दानवेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि ढालपुर में जो क्रिकेट मैदान है उसके दोनों और सीढ़ियों की व्यवस्था की जाएगी. ताकि वहां से खिलाड़ियों व लोगों को आने-जाने में आसानी हो सके.
दानवेंद्र सिंह ने कहा कि विभिन्न इलाकों में क्रिकेट संघ के द्वारा अकादमी अभी चलाई जा रही है, जहां पर रोजाना दर्जनों बच्चे क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि, ढालपुर के खेल मैदान में क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियां भी आयोजित की (cricket ground Demand in Kullu) जाती है. जिससे यहां क्रिकेट खिलाड़ियों को भी परेशानी पेश आती है. ऐसे में प्रदेश में केंद्र सरकार कुल्लू में अलग से क्रिकेट मैदान की व्यवस्था करें.
कुल्लू क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कुल्लू जिला देश-विदेश में अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध (Formation of Kullu Cricket Association) है, तो यहां पर होटल व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. ऐसे में अगर यहां पर बड़े स्तर पर मैदान का निर्माण होता है तो आने वाले समय में यहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है. जिससे क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और पर्यटन के लिए भी यह प्रतियोगिता काफी अहम होगी.
ये भी पढ़ें: रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी पर सवर्ण समाज का फूटा गुस्सा, नाहन पुलिस स्टेशन का किया घेराव