कुल्लू: देश भर में ग्रीन दिवाली की मुहिम चलाई जा रही है. जिला कुल्लू में भी महिलाएं इस मुहिम को बल दे रही है. सामाजिक संस्थाए भी इसमें सहयोग कर रही हैं. सामाजिक संस्था प्रयास फाउंडेशन ने भी दीवाली की पूर्व संध्या पर दीपक वितरण समारोह कार्यक्रम बड़ा भुईन पंचायत में किया. इस समारोह में गरिमा सूर्या थाना प्रभारी भुंतर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.
प्रयास फाउंडेशन के संयोजक सुरेश गोयल ने उन्हें टोपी और शाल देकर सम्मानित किया. दीपावली के इस पावन अवसर पर प्रयास फाउंडेशन ने गाय के गोबर व मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण से बने 800 दीपक महिलाओं को वितरित किए. महिलाओं को यह दीपक इसलिए वितरित किए क्योंकि महिला को घर की लक्ष्मी माना जाता है. पूजा की सारी तैयारियां महिलाओं को ही करना होता है.
जागृति संगठन की महिला प्रधान कृष्णा का कहना है कि सभी को ग्रीन दिवाली माननी चाहिए. पटाखों से दूर ही रहना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा. सभी लोग गोबर-मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली का त्योहार मनाएं. संस्था ने महिलाओं को इस कार्य कि सराहना भी की.
वहीं, मुख्यातिथि गरिमा सूर्या ने कहा कि प्रयास संस्था ने गोबर-मिट्टी के दीये वितरित कर ग्रीन दिवाली मानने का सुंदर संदेश आम जनता को दिया है जो कि बेहद ही सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि सभी लोग ग्रीन दिवाली मनाएं और पटाखों से दूर रहें. रोशनी के त्योहार को दीये के साथ मनाएं, पटाखों के शोर के साथ नहीं.