कुल्लूः पुलिस ने कुल्लू की सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे मोटरसाइकिल चालकों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. मोटरसाइकिल चालकों के जहां मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए हैं. वहीं, मोटरसाइकिल में अतिरिक्त लगाए गए साइलेंसर को भी जब्त कर लिया गया है. अब कुल्लू पुलिस की टीम ने उन सभी साइलेंसर को नष्ट कर दिया है.
50 मोटरसाइकिलों से साइलेंसर किए जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था, जिसके चलते 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक 50 मोटरसाइकिलों में लगे अतिरिक्त साइलेंसर को जब्त कर लिया गया. वहीं, अब पुलिस की टीम ने उन्हें नष्ट कर दिया है.
पुलिस की यह कार्रवाई लगातार रहेगी जारी
एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने के बारे में कई लोगों की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस की टीम ने चालान के साथ-साथ साइलेंसर को जब्त किया है. आगामी दिनों में भी कुल्लू पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा