कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में रात के समय जंगल में भटके तीन पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, पर्यटकों की हालत बेहतर है और वह अपने-अपने होटलों में सुरक्षित हैं.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात के समय मनाली पुलिस को सूचना मिली कि 3 पर्यटक जंगल में भटक गए हैं. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम जंगल में पहुंची और तीनों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.
3 पर्यटकों का पुलिस ने किया रेस्क्यू
पूछताछ करने पर पर्यटकों ने बताया कि वे मनाली के वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में घूम रहे थे और घूमते-घूमते काफी आगे निकल गए. उसके बाद उन्हें वापस आने का रास्ता नहीं मिल रहा था. ऐसे में मनाली पुलिस की टीम ने रात को ही अपनी टीम गठित कर जंगल में भेजी और तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
पर्यटकों से पुलिस का आग्रह बिना जानकारी के न करें सफर
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि तीनों की पहचान केवल सिंह निवासी दिल्ली, अर्णव, झांसी, सुमित मुंबई के रूप में हुई है. अब उन्हें सुरक्षित होटल में छोड़ दिया गया है. वहीं, उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे बिना जानकारी के कहीं पर भी सफर ना करें.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट