कुल्लू: कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस आए दिन जगह-जगह नाके लगाकर चिट्टा और चरस की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. वहीं, इस काले कारोबार से जुड़े हुए अन्य लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही ,ताकि कुल्लू जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके. इसी कड़ी में पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के डूंखरा के पास एक युवक से 908 ग्राम चरस बरामद (Police arrested youth with Charas in manikaran) की है.
कुल्लू पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी है. युवक कुल्लू जिले के आनी का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि मलाणा सड़क मार्ग पर चरस तस्करी हो रही है. इसी आधार पर टीम ने मलाणा सड़क में डुंखरा नामक जगह के पास नाकेबंदी की. इस दौरान आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. तभी मलाणा की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखा. पुलिस को देखकर युवक हड़बड़ा गया.
वहीं, जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 908 ग्राम चरस बरामद (Charas in manikaran) हुई. पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर छानबीन करनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि चरस तस्कर को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कोर्ट से पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा. रिमांड मिलने पर आरोपी से पूछताछ कर इसकी और कड़ियों को खंगालकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बंजार में 1 किलो 219 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार