कुल्लूः जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों एक एक पर्यटक का सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस टीम ने सुंदरनगर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. मणिकर्ण पुलिस की टीम ने चोरी किए हुए सामान को भी बरामद कर लिया है.
शिकायत पर मामला दर्ज
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों एक पर्यटक ने मणिकर्ण पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली है. जिसकी कीमत 90 हजार रुपये के करीब है. पुलिस की टीम ने पर्यटक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी इस मामले को हल करने की कोशिश की और इस मामले में सुंदरनगर के निहरी तहसील के चौकी गांव के रहने वाले यशवंत को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर सामान को जब्त कर लिया गया है और आरोपी पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः विधायक विक्रमादित्य सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव