कुल्लूः जिला की उझी घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई है. व्यक्ति को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुहल पुलिस की टीम ने सोमवन लिंक रोड बटाहर के पास पेट्रोलिंग और नाकाबंदी कर रही थी.
इस दौरान देर रात करीब 12.45 बजे एक व्यक्ति बथार की तरफ से सोमवन की तरफ आ रहा था. पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान केहर सिंह उम्र 53 साल पुत्र सेस राम निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज दिया है. पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार
पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR