मनाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी अटल टनल सुरंग का उद्घाटन किया. इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसी के साथ यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा. कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे.
सभी मौसम में खुली रहने अटल सुरंग सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है. 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी. पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी. हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर सुरंग को बनाया गया है.
हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को 6 साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है. अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जबकि उत्तरी पोर्टल 3,071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है.
'अटल टनल' का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में किया गया है. ये समुद्र तट से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. 'अटल टनल' के बन जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी.