कुल्लू: घाटी में दो दिन से हो रही बर्फबारी के कारण 100 से ज्यादा पंचायतों का जिला और उपमंडल मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक जलोड़ी दर्रा मार्ग बंद होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की करीब सवा लाख आबादी प्रभावित हुई है. बंजार-3 कोठी की आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भी भारी बर्फबारी के कारण कट चुका है.
इसके अलावा ऊझी घाटी, मणिकर्ण, लगवैली और सैंज घाटी की दुर्गम पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रास्ते बंद होने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया बर्फबारी होने से खुशी तो है,लेकिन बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
बर्फ से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया संबंधित विभागों को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा पानी -बिजली की व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा. प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट पर है.