ETV Bharat / city

कुल्लू में बर्फ'भारी', 100 से ज्यादा पंचायतों से संपर्क टूटा

बर्फबारी के कारण कुल्लू घाटी में 100 से ज्यादा पंचायतों का जिला और उपमंडल मुख्यालयों से संपर्क टूट गया. जलोड़ी दर्रा बंद होने के कारण बाह्य सराज की 58 पंचायतों की करीब सवा लाख आबादी का जीवन ठहर सा गया हैं. वहीं, प्रशासन ने दावा किया संबंधित विभागों को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के साथ पानी-बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

People worried due to snowfall in Kullu
कुल्लू में बर्फबारी,100 से ज्यादा पंचायतों से संपर्क टूटा
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 12:47 PM IST

कुल्लू: घाटी में दो दिन से हो रही बर्फबारी के कारण 100 से ज्यादा पंचायतों का जिला और उपमंडल मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक जलोड़ी दर्रा मार्ग बंद होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की करीब सवा लाख आबादी प्रभावित हुई है. बंजार-3 कोठी की आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भी भारी बर्फबारी के कारण कट चुका है.

इसके अलावा ऊझी घाटी, मणिकर्ण, लगवैली और सैंज घाटी की दुर्गम पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रास्ते बंद होने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया बर्फबारी होने से खुशी तो है,लेकिन बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

वीडियो.

बर्फ से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया संबंधित विभागों को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा पानी -बिजली की व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा. प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

कुल्लू: घाटी में दो दिन से हो रही बर्फबारी के कारण 100 से ज्यादा पंचायतों का जिला और उपमंडल मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक जलोड़ी दर्रा मार्ग बंद होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों की करीब सवा लाख आबादी प्रभावित हुई है. बंजार-3 कोठी की आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भी भारी बर्फबारी के कारण कट चुका है.

इसके अलावा ऊझी घाटी, मणिकर्ण, लगवैली और सैंज घाटी की दुर्गम पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रास्ते बंद होने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया बर्फबारी होने से खुशी तो है,लेकिन बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

वीडियो.

बर्फ से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया संबंधित विभागों को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा पानी -बिजली की व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा. प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

Intro:बर्फबारी के चलते कुल्लू से कटी 100 से अधिक पंचायत
बर्फबारी के चलते बसों के रूट भी प्रभावितBody:





दो दिन तक हुई ताजा बर्फबारी से जिले की 100 से अधिक पंचायतों का जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। जलोड़ी दर्रा बंद होने से जहां बाह्य सराज की 58 पंचायतों की सवा एक लाख आबादी दो दिन से अलग-थगल पड़ गई है, वहीं बंजार की तीन कोठी की आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भी भारी बर्फबारी से कट गया है। इसके अलावा ऊझी घाटी, मणिकर्ण, लगवैली और सैंज घाटी की दुर्गम पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों को मीलों का पैदल सफर कर अपने गंतव्य पहुंचने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई इलाकों के गांवों का संपर्क भी एक दूसरे से कट गया है। सड़कें बंद होने से भी लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं सैंज, तीन कोठी बंजार, ऊझी घाटी, लगवैली, मलाणा, रघुपुर घाटी की पंचायतों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय से भी कट गया है। ऐसे में लोगों को अपने जरूरी कामकाज निपटाना
मुश्किल हो गया है। घाटी वासी रमेश ठाकुर, संजय ठाकुर, किशोरी लाल, राम सिंह, केहर सिंह, चुनी लाल, टेक सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा राजेश ने कहा कि वे बर्फबारी और बारिश से बहुत खुश हैं, लेकिन सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के प्रभावित होने से ग्रामीण परेशान हैं। बर्फबारी से लकदक हुए गांव के लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। Conclusion:



एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि संबंधित विभागों को बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के साथ पानी और बिजली को जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं और प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.